VIDEO: 1 ओवर में गिराए लगातार विकेट, 4 ओवर में किया खेल खत्म, 19 साल के गेंदबाज के कहर से नहीं बची ये टीम!

कैरेबियन प्रीमियर लीग में 3 सितंबर को मुकाबला था दो ऐसी टीमों के बीच जिसमें एक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है तो दूसरी सबसे नीचे. ये मुकाबला था सेंट लुसिया किग्स और एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के बीच. इन दो टीमों की टक्कर में जीत फाफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली सेंट लुसिया किंग्स को मिली. वहीं क्रिस ग्रीन की कमान में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस को फिर एक बार हार का सामना करना पड़ा. दोनों टीमों के बीच जीत और हार की स्क्रिप्ट उस खिलाड़ी ने लिखी, जिसने 4 ओवर के स्पेल में कहर बरपा दिया. जिन्होंने सेंट लुसिया की जीत पक्की की, उस खिलाड़ी का नाम नूर अहमद है.
24 में से 14 गेंदों पर नहीं दिए कोई रन
अफगानिस्तान के नूर अहमद ने CPL 2024 में सेंट लुसिया के लिए खेलते हुए एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की टीम को अपनी गेंदों पर नचा दिया. वो उन्हें पढ़ पाने में किस कदर असहज महसूस कर रहे थे, इसका पता इससे चलता है कि उन्होंने अपने कोटे की फेंकी 24 में से 14 गेंदें डॉट फेंकी. मतलब उन पर कोई रन नहीं दिया.
कोई बल्लेबाज नहीं खेल सका बड़ी पारी
19 साल के नूर अहमद की अगुवाई में सेंट लुसिया की धारदार गेंदबाजी के आगे एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर बस 142 रन ही बना सकी. उसकी ओर से किसी भी बल्लेबाज ने ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेली. 26 गेंदों पर 36 रन बनाने वाले ओपनर जस्टिन ग्रीव्स टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. इनके अलावा 2 बल्लेबाज मुश्किल से 20 रन की दहलीज लांघ सके, जिनमें एक 29 रन बनाकर नाबाद रहे इमाद वसीम रहे.
4 ओवर में नूर अहमद ने लिए 3 विकेट
एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की बैटिंग कुछ खास नहीं रही क्योंकि नूर अहमद ने अपने 4 ओवर में उन्हें बांधकर रख दिया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. 4.50 की इकॉनमी रखने वाले नूर ने अपनी गेंदों पर 2 बाउंड्री दी. यानी 22 गेंदें उन्होंने ऐसी फेंकी, जिस पर कोई बाउंड्री नहीं दिया. उन्होंने पहला विकेट एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की पारी के 14वें ओवर में लिया. जबकि 17वें ओवर की चौथी और 5वीं गेंद पर बाकी के 2 विकेट लिए.

What a spell by #NoorAhmad for St. Lucia Kings!
The Afghan bowler tore through Antigua & Barbuda Falcons, grabbing 3 wickets for just 18 runs in 4 overs!
Catch him next in #CPLOnStar vs #ImranTahir‘s Guyana Amazon Warriors | SUN, 8th SEP, 4 AM | Star Sports Network pic.twitter.com/ZjUgisCaJu
— Star Sports (@StarSportsIndia) September 4, 2024

सेंट लुसिया ने 7 विकेट से जीता मैच
19 साल के नूर अहमद के कमाल के बाद अब बारी थी सेंट लुसिया किंग्स के बल्लेबाजों के लिए कमाल कर दिखाने की. जीत के लिए उनके सामने 143 रन का लक्ष्य था. फाफ डु प्लेसी की टीम ने इस टारगेट को 18 गेंद पहले ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यानी उन्होंने सिर्फ 17 ओवर में टारगेट चेज कर 7 विकेट से मुकाबला जीता. सेंट लुसिया किंग्स की CPL 2024 में ये लगातार दूसरी जीत है. वहीं एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस की लगातार दूसरी हार.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *