VIDEO: 2 गेंदों में 2 विकेट… 9 गेंदों में निपटाया ओमान का टॉप ऑर्डर, नामीबिया के रूबेन ट्रम्पेलमैन ने T20I में रचा इतिहास

T20 वर्ल्ड कप 2024 में नामीबिया और ओमान का मैच शुरू हुआ नहीं कि विकेट चटकने शुरू हो गए. पहली गेंद पर पहला विकेट, फिर दूसरी गेंद पर दूसरा विकेट. नजारा कुछ ऐसा हो गया कि T20 इंटरनेशनल में एक नया इतिहास ही लिख दिया गया. इस इतिहास को लिखने वाले रहे नामीबिया से क्रिकेट खेलने वाले साउथ अफ्रीकी मूल के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पेलमैन. दरअसल, T20 इंटरनेशनल में ये पहली बार था जब किसी गेंदबाज ने मैच की पहली 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए थे.
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले ओमान को बल्लेबाजी पर उतारा था. नामीबिया की तरह ही अपना तीसरा T20 वर्ल्ड कप खेल रहे ओमान इससे पहले कि स्कोर बोर्ड पर कुछ रन जोड़ पाता, उससे पहले ही उसके विकेट गिरने लगे. नामीबिया की ओर से पहला ओवर डालने आए रूबेन ट्रम्पेलमैन ने यॉर्कर का बाण चलाते हुए पहले उसके ओपनर प्रजापति और फिर टीम के नए कप्तान आकिब इलियास को बैक टू बैक गेंदों पर चलता कर दिया.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

2 गेंदों पर 2 विकेट लेने वाले T20I में पहले गेंदबाज
ओपनर कश्यप प्रजापति के तौर पर गिरे पहले विकेट के बाद तो ओमान ने रिव्यू नहीं लिया. लेकिन, कप्तान आकिब के विकेट के बाद उसने रिव्यू लिया, जिसे उसे गंवाना पड़ा. पहली दो गेंदों पर प्रजापति और आकिब का विकेट लेने के बाद रूबेन ट्रम्पेलमैन हैट्रिक पर पहुंच गए. हालांकि, वो उसे लेने से चूक गए. ओमान ने किसी तरह रूबने ट्रम्पेलमैन का पहला ओवर झेला और इसमें 2 विकेट के नुकसान पर 3 रन बनाए.
ट्रम्पेलमैन ने 9 गेंदों में निपटाया ओमान का टॉप ऑर्डर!
हालांकि, ओमान के सिर से खतरा इसके बाद भी टला नहीं था. पहले ओवर की 6 गेंदों पर 2 झटके देने वाले रूबेन ट्रम्पेलमैन ने अपने अगले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ओमान को एक और बड़ा झटका दिया. इस बार उन्होंने नसीम खुशी को अपना शिकार बनाया. इस तरह ट्रम्पेलमैन ने खुद की फेंकी सिर्फ 9 गेंदों में ओमान के टॉप ऑर्डर को डगआउट में भेज दिया.
ट्रम्पेलमैन को ऐसा करने की पुरानी आदत है!
नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन का गेंद से ऐसा घातक प्रदर्शन कोई पहली बार नहीं था. T20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ओवर में 3 रन पर 2 विकेट लेने वाले ट्रम्पेलमैन, साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप के पहले ओवर में स्कॉटलैंड के खिलाफ केवल 2 रन पर 3 विकेट लिए थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *