VIDEO: 35000 फीट की ऊंचाई पर मना वर्ल्ड कप जीत का जश्न, फैंस ने जमकर बजाईं तालियां

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को जीता था. इसके बाद से ही भारतीय फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. हर कोई जीत के जश्न में डूबा है और जहां मौजूद है, वहीं इसे सेलिब्रेट कर रहा है. भारतीय टीम के खिलाड़ी जब दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे, तो उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रॉफी जीतने की खुशी में कप्तान रोहित शर्मा समेत सभी प्लेयर्स को नाश्ते के लिए बुलाया और उनसे बातचीत की. इसके बाद बीसीसीआई ने मुंबई में इस जीत को धूमधाम से सेलिब्रेट किया, जिसमें हजारों फैंस की भिड़ देखने को मिली. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एयर इंडिया की फ्लाइट में कई भारतीय फैंस टीम इंडिया की जीत पर ताली बजाते दिख रहे हैं.
35 हजार की फीट पर मना जश्न
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था. भारतीय फैंस इस मैच को बारबाडोस के स्टेडियम से तो देख ही रहे थे. उनके अलावा करोड़ों फैंस अलग-अलग जगहों से टीवी या मोबाइल पर भी देख रहे थे. कुछ फैंस ऐसे भी थे, जिन्हें जरूरी काम के चलते मैच मिस करके सफर पर निकलना पड़ा. ऐसे में एयर इंडिया ने उन्हें भी इस जीत से बेखबर नहीं रहने दिया. एयर इंडिया की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में 35 हजार की फीट पर अटेंडेंट भारत की जीत का खबर फ्लाइट में मौजूद यात्रियों को देती है. इसके बाद सभी यात्री ताली बजाने लगते हैं. इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

View this post on Instagram

A post shared by S W E T A G U P T A (@sweta_gupta9)

मुंबई में दिखा फैन का क्रेज
भारत में यूं ही क्रिकेट को एक धर्म के बराबर नहीं माना जाता है. फ्लाइट के साथ मुंबई में भी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान फैंस का क्रेज देखने को मिला. परेड के दौरान कहीं पर भी पैर रखने को जगह नहीं बची थी. जमीन पर जगह नहीं मिली तो एक फैन पेड़ पर चढ़ गया. उस फैन ने पेड़ पर चढ़कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को अपने कैमरे में कैद किया. विक्ट्री परेड के दौरान ये फैन टीम इंडिया के खिलाड़ियों के सबसे करीब था. इस दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था. इस फैन को सबसे पहले विराट कोहली ने देखा, इसके बाद उन्होंने रवींद्र जडेजा को इस फैन की ओर देखने को बोला.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *