VIDEO: चीन के स्कूल से इतने इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, कह दी अपने दिल की बात

VIDEO: चीन के स्कूल से इतने इम्प्रेस हुए आनंद महिंद्रा, कह दी अपने दिल की बात

देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं. वे अक्सर एक्स पर अपने फॉलोवर्स के साथ विचारशील संदेशों के साथ बातचीत करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने चीन के एक स्कूल का वीडियो शेयर किया, जिसमें बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो से उद्योगपति महिंद्रा इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अपने दिल की बात कह दी. उन्होंने पूछा कि क्या भारतीय स्कूल इससे प्रेरणा लेकर अपने बच्चों को ऐसे कार्यों में शामिल करने में रुचि लेंगे.

ये वीडियो चीन के एक किंडरगार्टन का है. इसमें एक महिला टीचर बच्चों के आने से पहले क्लासरूम में चीजों को अस्त-व्यस्त करती हुई नजर आती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों ओर खिलौनों और कुर्सियों को बिखेरने के बाद वह आने वाले बच्चों से चीजों को व्यवस्थित करने के लिए कहती है. इस दौरान कैमरा छोटे बच्चों को जमीन पर गिरी चीजों को सावधानीपूर्वक उठाते और उन्हें अपनी जगह पर रखते हुए रिकॉर्ड करता है.

यहां देखें वीडियो

 

महिंद्रा से कुछ सहमत, कुछ ने कही ये बात
उद्योगपति की इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. ढेरों यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है. कई लोगों ने इस विचार की सराहना की, जबकि कुछ का मानना है कि इसकी शुरुआत स्कूल के बजाए पहले घर से होनी चाहिए. वहीं, कई यूजर्स ने यह कहकर विचार को खारिज कर दिया कि विदेश से प्रेरणा लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में पहले से ही अच्छे स्कूल हैं.

‘ऐसा मुमकिन नहीं’
ऐसे यूजर्स की भी संख्या कम नहीं है, जिनका मानना है कि भारत में ऐसा संभव नहीं है. एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘जब बच्चों से कक्षाओं और शौचालयों को साफ करने के लिए कहा गया, तब अभिभावकों ने विरोध करते हुए स्कूल प्रबंधन से लड़ाई की थी.’

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *