Video: कोहली-द्रविड़ से जिसे मिला खास ‘गिफ्ट’, डेब्यू पर उसके साथ किस्मत ने खेला गजब खेल

रांची में 4 साल के इंतजार के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई, जब भारत और इंग्लैंड की टीमें मैदान पर उतरी. दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की सीरीज का ये चौथा मुकाबला शुक्रवार 23 फरवरी से शुरू हुआ और इस मैच के साथ ही टीम इंडिया में एक और खिलाड़ी का डेब्यू हो गया. पहले ही इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए 3 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया था और चौथे टेस्ट के साथ ही एक और खिलाड़ी को ये मौका मिल गया. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के लिए पेसर आकाश दीप को चुना गया और उनके साथ शुरुआत में ही किस्मत ने ऐसा खेल किया जिसे वो कभी नहीं भूलेंगे.

टीम इंडिया ने रांची टेस्ट के लिए स्टार पेसर बुमराह को रेस्ट देने का फैसला किया था, जिसके बाद आकाश दीप के डेब्यू करने की उम्मीदें बंध गई थीं और रांची टेस्ट की पहली सुबह ऐसा ही हुआ. आकाश दीप को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला और उनकी शुरुआत ही कुछ ऐसी रही, जिसके बारे में उन्होंने शायद ही कभी सोचा होगा.

पल भर में छिन गई सारी खुशियां

भारतीय टीम इस मैच में पहले गेंदबाजी के लिए उतरी और मोहम्मद सिराज के साथ आकाश दीप ने नई गेंद से जिम्मेदारी संभाली. अपने दूसरे ही ओवर में आकाश ने एक सनसनीखेज इनस्विंग पर जैक क्रॉली के स्टंप उड़ा दिए. जैसे ही विकेट गिरे, आकाश दीप जश्न मनाते हुए दौड़ने लगे और भारतीय खिलाड़ियों ने भी उन्हें घेर लिया. बस तभी मैदान में हूटर बज पड़ा और आकाश दीप के चेहरे की खुशी उड़ गई. असल में आकाश दीप का पैर क्रीज से ज्यादा बाहर आ गया था और इसे नो-बॉल करार दिया गया. यानी जैक क्रॉली आउट होने से बच गए.

इसके बाद हुआ किस्मत का असली खेल

ऐसी खराब किस्मत के बावजूद आकाश ने हार नहीं मानी और वैसी ही जबरदस्त गेंदबाजी करते रहे. किस्मत का एक और खेल अभी बाकी था, जो उनके 5वें ओवर में आया. इंग्लैंड की पारी के 10वें ओवर में आकाश को आखिर उनका पहला विकेट मिल ही गया, जब उन्होंने पिछले मैच में सेंचुरी बनाने वाले बेन डकेट को कीपर के हाथों कैच करवा दिया. इसी ओवर में दो गेंद बाद उन्होंने ऑली पोप का विकेट लेकर तहलका मचा दिया. एक ही ओवर में 2 विकेट से उनके हौसले और बुलंद हो गए. आखिर आकाश ने क्रॉली से अपना हिसाब पूरा किया और 12वें ओवर में फिर से उनके स्टंप उड़ा दिए. इस बार उन्होंने नो-बॉल डालने की गलती नहीं की और तीसरा विकेट झटक लिया.

इससे पहले आकाश को टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से खास गिफ्ट मिला. मैच शुरू होने से पहले आकाश को भारतीय कोच ने अपने हाथों से टेस्ट कैप दी और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका स्वागत किया. इस खास दिन के साथ ही 2022 की वो यादें ताजा हो गईं, जब ऐसा ही गिफ्ट उन्हें विराट कोहली से मिला था. IPL 2022 सीजन में अपना डेब्यू करने वाले आकाश को विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कैप देकर इस लीग में शामिल किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *