Video: लाइव मैच में गजब नौटंकी, कैच पकड़ने के लिए हिला तक नहीं एक भी फील्डर, बॉलर बौखलाया
टेस्ट और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो चुकी है. वनडे सीरीज की ही तरह ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज की शुरुआत भी जीत के साथ ही की है. ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 11 रन से अपने नाम किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए थे. लेकिन जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 8 विकेट खोकर 202 रन ही बना पाई. हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी से एक वीडियो ऐसा आया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है.
गुस्सा हुआ वेस्टइंडीज का गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 19वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिससे लग रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम के दो खिलाड़ी कहीं आपस में ही नहीं भिड़ जाएं. इस ओवर में अल्जारी जोसेफ गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर टिम डेविड ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की. लंबा शॉट तो नहीं लगा लेकिन काफी देर तक हवा में ही रही. लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े वेस्टइंडीज के दो फील्डर गेंद को पकड़ने के लिए अपनी जगह से हिले ही नहीं. अंत में शाई होप ने कीपर के पास थ्रो फेंक दी. जिसके बाद होप काफी देर तक दोनों फील्डर्स को गुस्से में घूरते दिखे. इस बीच वीडियो में देखने को मिला कि जोसेफ गुस्से में चिल्ला भी दिए थे.
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. वहीं वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से जीता. अब टी20 सीरीज के पहले मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले खेलते हुए 213 रन बोर्ड पर लगाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर ने 36 गेंद पर 70 रन बनाए. वहीं जोश इंग्लिश ने 39 रन की पारी खेली. इसके अलावा टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए. वहीं वेस्टइंडीज की टीम 214 रन का पीछा करते हुए 8 रन से मैच हार गई. वेस्टइंडीज की ओर से ब्रेंडन किंग ने 53 रन बनाए. इसके अलावा जॉनसन चार्ल्स ने 42 रन की पारी खेली.