शहद निकालने का ऐसा वीडियो, देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सैकड़ों फीट की ऊंचाई और खतरों का खेल!
सोशल मीडिया के आने के बाद हमें बहुत सी ऐसी चीज़ें देखने को मिल रही हैं, जो पहले हम नहीं जानते थे. मसलन फैक्ट्री में किस तरह से चीज़ें बनाई जाती हैं या फिर किसी कपड़े का प्रोडक्शन किस तरह से होता है. इस वक्त भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हमें देख सकते हैं कि शहद किस तरह से मिलता है. ये कोई बच्चों का खेल नहीं है.
शहद खाने में जितनी मीठी होती है, उसके पीछे उतनी ही मेहनत और कई बार तो रिस्क भी शामिल होता है. कम से कम ये वीडियो देखकर तो आप इस बात को मान ही जाएंगे. अगर शहद की मिठास हमें अच्छी लगती है तो ये भी जानना ज़रूरी है कि इसके पीछे क्या-क्या करना पड़ता है.
ऊंचाई पर चढ़कर मधुमक्खियों से सामना
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऊंची-ऊंची चट्टानों के बीच मधुमक्खियों ने अपने बड़े-बड़े छत्ते लगा रखे हैं. यहां जो लोग शहद लेने के लिए जा रहे हैं, उनका सामना करोड़ों की तादाद में मौजूद मधुमक्खियों से होता है. कई जगह तो पूरी सेफ्टी तो कहीं बिना ग्लव्स पहने ही लोग मधुमक्खियों को हटाकर छत्ते से शहद ले रहे हैं तो कहीं पूरा छत्ता ही काटकर निकाल रहे हैं.
लोगों ने कहा- ये काम बहुत मुश्किल है!
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंस से शेयर किया गया है. इसे लाखों लोगों ने देख लिया है और बहुत से लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. ज्यादातर यूज़र्स का कहना था कि ये काम बहुत ही ज्यादा डरावना है. एक यूज़र ने लिखा- मैं कभी भी ये काम नहीं कर पाऊं!