रिदम चन्ना का दिल्ली मेट्रो में छोटे कपड़े पहन कर घूमने का वीडियो हुआ वायरल

rhythm channa

सोशल मीडिया को उपयोग में लेने वाले हर वह शख्स इस लड़की के बारे में जरूर जानता ही है। छोटे कपड़े पहनने वाली रिदम चन्ना के बारे में सभी बहुत अच्छे से जानते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर रिदम चन्ना का एक और वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी वजह से जिन लोगों ने भी उनके कपड़ों पर सवाल उठाए हैं। उन पर रिदम भड़कते हुए नजर आए। रिदम ने कहा कि छोटे कपड़ों पर कमेंट करने वाले और इस तरह के सवाल पूछने वाले आप सभी लोग कौन हैं आइए जानते हैं इस वीडियो की क्या है सच्चाई और पूरा मामला क्या है।

रिदम चन्ना का वीडियो हुआ दूसरा वायरल

रिदम चन्ना एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है क्योंकि उनका सोशल मीडिया अकाउंट पर एक और बिना कपड़ों वाला वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल पूरा मामला यह है कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जो कि वायरल हो गया है। उसी बात का जवाब देते हुए रिदम ने कहा ‘आप मेरे कपड़ों पर कमेंट करने वाले कौन होते हैं हां कौन होते हैं। आपने शक्ल देखी अपनी, मैं जो भी हूं जैसी भी हूं आपसे 1000 गुना बेहतर हूं।’

मेट्रो गर्ल के इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

रिदम खन्ना इन दिनों मेट्रो गर्ल के नाम से भी प्रसिद्ध हो गई है। उनके वायरल वीडियो पर लोगों के अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। कई प्रकार के लोग कमेंट कर रहे हैं मोहित नाम के एक यूजर ने कहा कि “कपड़े कौन परफेक्ट कर रहा है। इस बात का हमें जवाब दो” नवीनतम राणा नाम के इस यूजर का सवाल की “भगवान भी सोचते होंगे। इस धरती पर किस तरह के लोगों को भेजा है।” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि “इसको फेमिनिज्म नाम की बीमारी हो गई है”।

अभिनव नाम के यूज़र ने कहा कि “भाई पैसा इकट्ठा करके इस को कपड़े दिला दो।” शुभम शुक्ला ने कहा कि “भाई आपको जो करना है करो रोक कौन रहा है”। यहां तक कि एक यूजर ने तो यह तक कह दिया कि ” दीदी आप पहले सही से मेकअप करना तो सीख लो”। राजेंद्र नाम के एक युवक ने कहा कि ” मैडम आप कहां से बेहतर दिखती है पहले यह बात बता दो। फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या क्या कर रही हो।”

किसने डिजाइन किए हैं मेट्रो गर्ल के कपड़े डिजाइन

रिदम चन्ना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के द्वारा लोगों को बताया कि उनके कपड़े वह खुद डिजाइन करती हैं। लोगों का सवाल था कि आपके कपड़े कौन डिजाइन करता है। तब लोगों को जवाब देते हुए रिदम ने कहा कि आप सभी लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि मैं कपड़े कहां से खरीदती हूं या मेरे कपड़े कौन डिजाइन करता है तो आपको बता दूं अपने खुद के आउटफिट का एक-एक इंच मैं खुद डिजाइन करती हूं। और इसमें मजे की बात यह है कि मुझे कपड़े डिजाइन करने के लिए मशीन की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *