VIDEO: रैपिड फायर फीचर के साथ आती है शाओमी की ये पिचकारी, जानें इस वाटर गन की खास बातें
शाओमी ने अभी भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Xiaomi 14 को बाजार में उतारा है। कंपनी ने अपने फैंस के लिए इस सीरीज में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra को उतारा है। दोनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने दमदार फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसी महीने 25 तारीख को होली का त्यौहार भी और होली आने से पहले शाओमी अपने फैंस के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए आपको इसकी डिटेल जानकारी देते हैं।
होली रंगों का त्यौहार है और भारत में इस त्यौहार को धूम धड़ाके के साथ मनाया जाता है। होली में रंग और पिचकारी की जमकर डिमांड होती है। ऐसे में अब इस त्यौहार को देखते हुए कंपनी एक खास तरह की पिचकारी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शाओमी की यह वाटर गन पिचकारी दूसरी पिचकारी की तरह कई मायनों में बेहद खास होगी।
शाओमी की वाटर गन से होली में भरे टेक्निकल रंग
शाओमी की इस वॉटर गन से आप इस बार की होली को अधिक एंजॉय कर सकते हैं। इस ब्रांडेड पिचकारी से आप होली के त्यौहार को टेक्निकल रूप भी दे सकते हैं। शाओमी इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर संदीप शर्मा ने हाल ही में एक्स पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में वे हाथ में एक गन जैसी कोई चीज लिए हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है यह कंपनी की अपकमिंग वाटर गन ही है। उन्होंने इसकी फोटो को ब्लर कर रखा है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि मेरे पास शाओमी का एक सुपर कूल प्रोडक्ट है।
हालांकि संदीप शर्मा ने इस प्रोडक्ट के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं किया। लेकिन, उनके पोस्ट पर जो रिप्लाई और कमेंट आ रहे हैं उसमें लोगों ने बताया कि यह शाओमी की वाटर गन यानी पिचकारी है। उम्मीद है कि होली से पहले कंपनी इसे बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।
शाओमी की तरफ से अभी अपकमिंग वाटर गन के बारे में कोई जानकारी नहीं शेयर की गई है। लेकिन इसको लेकर अलग अलग लीक्स सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस वाटर गन को Xiaomi Mijia Pulse Gun या Xiaomi Pulse Water Gun के नाम से लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस प्रोडक्ट को दूसरे देशों में पहले ही लॉन्च कर दिया है।