VIDEO: स्कूटी से जा रहा था शख्स, रोड पर खड़ी भैंस ने दिखाए दिन में तारे! बचाने आए लोगों को भी नहीं बख्शा
सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु परेशानी का सबब होते हैं. ये बात प्रशासन भी जानता है, पर इस समस्या के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता. इस वजह से लोगों को इन जानवरों से बहुत दिक्कतें होती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भैंस (Buffalo attack people on road video), सड़क पर आ गई है. भैंस के गले में रस्सी बंधी नजर आ रही है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये पालतू भैंस होगी, जो रोड पर निकल आई होगी. पर उस भैंस ने आसपास से गुजरने वाले लोगों के साथ जो किया, उसे देखकर तो यही लग रहा है, कि उसने सभी को दिन में तारे दिखा दिए!
इंस्टाग्राम अकाउंट @wander_diaries__ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल (Buffalo attack video) हो रहा है. इस वीडियो में एक भैंस नजर आ रही है, जो रोड पर चली आई है. यूं तो वो चुपचाप खड़ी हुई है. पर जैसे ही उसके पास से एक शख्स, स्कूटी से निकलता है, तो न जाने उसे क्या होता है, वो उस शख्स पर हमला कर देती है. उसके बाद जो लोग उस आदमी को बचाने जाते हैं, वो उन्हें भी नहीं बख्शती और दौड़ा लेती है.
भैंस ने कर दिया लोगों पर हमला
वीडियो में आप देख सकते हैं स्कूटी चालक कितनी बुरी तरह से अपनी गाड़ी से नीचे की ओर गिरा. उसके बाद भी भैंस ने उसे अकेले नहीं छोड़ा और सींघ से हमला करती रही. दूसरी ओर जब कई लोग उसे बचाने के लिए बढ़े, तो भैंस ने उनके ऊपर भी हमला बोल दिया. वीडियो बना रहा व्यक्ति भी वहां से भागते हुए नजर आया. वीडियो के अनुसार ये केरल के कोच्ची एयरपोर्ट की ओर जाने वाले रोड का दृश्य है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 1.1 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये भैंस तो ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर रही है. एक ने कहा कि आखिर कैमरामैन क्यों भाग रहा है, क्या उसे ये नहीं पता कि ऐसी स्थिति में कैमरामैन की जान कभी नहीं जाती. एक ने कहा कि कैमरामैन को रुककर पूरा वीडियो बनाना चाहिए था.