Viral Video: बिजनेसमैन ने दान कर दी 200 करोड़ की संपत्ति, पत्नी संग चले संन्यास मार्ग पर | देखें वीडियो
Viral Video: गुजरात से एक बेहद ही चौंकाने वाला दृश्य सामने आया है. यहां हिम्मतनगर के रहने वाले भावेश भाई भंडारी ने अपनी करीब 200 करोड़ रुपये की संपत्ति को दान करने का फैसला लिया है.
उन्होंने अपनी संपत्ति छोड़कर तपस्या के पथ पर आगे बढ़ने का फैसला किया है. 22 तारीख को उन्होंने अहमदाबाद में अपनी पत्नी के साथ दीक्षा लेकर एक अनूठी दिशा तय की है. भावेश भंडारी ने 22 मार्च को हिम्मतनगर में दीक्षा ली थी. 22 अप्रैल को अहमदाबाद रिवरफ्रंट पर एक साथ 36 लोग दीक्षा ले रहे हैं, जिसमें भावेश भाई भंडारी भी अपनी पत्नी के साथ दीक्षा ले रहे हैं.
200 करोड़ की संपत्ति दान
भावेश भाई भंडारी आर्थिक रूप से संपन्न हैं एक समृद्ध परिवार से आते हैं. उन्होंने कभी भी संक्रमण का अनुभव नहीं किया और न ही किसी प्रकार की शारीरिक या मानसिक पीड़ा या पीड़ा का अनुभव किया. उन्होंने अपने 16 वर्षीय बेटे और 19 वर्षीय बेटी को दो साल पहले जैन धर्म की दीक्षा देकर एक अनूठी मिसाल कायम की है. अब सुख-संपदा को छोड़कर नई राह पर आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि आज के जमाने में आमतौर पर ऐसा नहीं होता. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी संपत्ति को सड़कों पर लुटाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ नजर आईं.
यहां देखिए ट्रेडिंग वीडियो:
कंस्ट्रक्शन का बड़ा कारोबार
आमतौर पर कोई भी धर्म आस्था से जुड़ा होता है, और ऐसा माना जाता है कि आर्थिक रूप से सक्षम लोगों को आस्था के मामले में आगे बढ़ने में कोई कष्ट या तकलीफ नहीं होती है. हालांकि भावेश भाई भंडारी के मामले में कहानी कुछ अलग है. क्योंकि वह जन्म से ही आर्थिक रूप से संपन्न हैं. बताया जाता रहा है भावेश भंडारी के परिवार का शुरू से ही जैन समाज की तरफ झुकाव रहा है. उनका हिम्मतनगर और अहमदाबाद में कंस्ट्रक्शन का बड़ा कारोबार है. उनके इस कदम से भविष्य में धर्म के बारे में जागरूकता फैलाने सहित गतिविधियों में वृद्धि होगी.