विराट-कोहली-विजेता-आईसीसी-मेंस-वनडे-क्रिकेटर-ऑफ-द-ईयर-अवार्ड-पैट-कमिंस-प्राप्त-यह-विशेष-सम्मान
भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पिछले साल उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कोहली के लिए 2023 का साल लाजवाब रहा था, वह वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज होने के साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे थे।वहीं पैट कमिंस को साल आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 के नवाजा गया है। कमिंस की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया 6ठीं बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब उठाने में कामयाब रहा था, वहीं उन्हीं की अगुवाई में कंगारुओं ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का गदा भी जीता था।
विराट कोहली ने रचा इतिहास
किंग कोहली आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर 2023 के साथ 10 आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा कोई खिलाड़ी अभी तक 5 आईसीसी अवॉर्ड भी नहीं जीत पाया है। वहीं किंग कोहली का यह रिकॉर्ड चौथा आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड है। उन्होंने 2012 में 24 साल की उम्र में अपना पहला आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था और 35 साल की उम्र में यह उनका चौथा अवॉर्ड है। इसके अलावा 2017 और 2018 में लगातार उन्हें इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
सबसे ज्यादा आईसीसी अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
10-विराट कोहली
4- कुमार संगकारा
4 – एमएस धोनी
4 – स्टीव स्मिथ
3 – मिशेल जॉनसन
3 – रिकी पोंटिंग
3- एबी डी विलियर्स
विराट कोहली के लिए कैसा रहा 2023 का साल?
2022 में फॉर्म में लौटने के बाद विराट ने 2023 में दिखाया क्यों क्रिकेट की दुनिया में उन्हें ‘किंग कोहली’ के नाम से जाना जाता है। कोहली ने 24 वनडे पारियों में पिछले साल 72.47 की बेमिसाल औसत के साथ 1377 रन बनाए थे। इस दौरान उनके नाम 6 शतक और 8 अर्धशतक रहे। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में कुल तीन बार 100 रन का आंकड़ा पार किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जड़ा शतक उनके वनडे करियर का 50वां शतक था।