विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन यशस्वी जयसवाल ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बना डाले ये कीर्तिमान

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 336 रन है. विशाखापट्टनम टेस्ट का पहला दिन भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल के नाम रहा. दरअसल, एक छोड़ पर भारतीय बल्लेबाज लगातार पवैलियन का रूख करते रहे, लेकिन दूसरे छोड़ पर यशस्वी जयसवाल अंग्रेज गेंदबाजों की खबर लेते रहे.

विशाखापट्टनम में खूब चला यशस्वी जयसवाल का बल्ला…

पहले दिन का खेल खत्म होने पर यशस्वी जयसवाल 257 गेंदों पर 179 रन बनाकर पवैलियन लौटे. अब तक यह बल्लेबाज अपनी पारी में 17 चौके और 5 छक्के जड़ चुका है. वहीं, पहले दिन यशस्वी जयसवाल ने कई रिकॉर्ड्स बना डाले. भारत के लिए टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में वीरेन्द्र सहवाग टॉप पर हैं. वीरेन्द्र सहवाग ने 2004 में मुल्तान टेस्ट के पहले दिन 228 रन बनाए थे. वहीं, आज यशस्वी जयसवाल ने 179 रन बनाए. भारत के लिए टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जयसवाल छठे नंबर पर पहुंच गए हैं.

इस खास फेहरिस्त में यशस्वी जयसवाल ने बनाई जगह

वीरेन्द्र सहवाग ने मुल्तान टेस्ट से पहले मेलबर्न में पहले दिन 195 रन बनाए थे. इसके बाद वसीम जाफर दूसरे नंबर पर काबिज हैं. वसीम जाफर ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में कोलकाता में 192 रनों की पारी खेली ती. शिखर धवन 190 रनों के साथ चौथे नंबर हैं. फिर वीरेन्द्र सहवाग 180 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद यशस्वी जयसवाल छठे नंबर पर काबिज हो गए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 1 दिन में सबसे ज्यादा रन…

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के 1 दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में यशस्वी जयसवाल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस फेहरिस्त में करूण नायर टॉप पर हैं. चेन्नई टेस्ट में 2016 में करूण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ 232 रन बनाए थे. सुनील गावस्कर और यशस्वी जयसवाल ने 179-179 रन बनाए हैं.

वहीं, यशस्वी जयसवाल के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 6 मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है. यशस्वी जयसवाल ने टेस्ट में 65.56 की एवरेज से 590 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक दर्ज हैं. इसके अलावा यह युवा बल्लेबाज भारत के लिए 17 टी20 मुकाबला खेल चुका है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *