Vivo X Fold 3 Pro में मिल सकता है 8.03 इंच डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3 SoC
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की अगली सीरीज जल्द लॉन्च हो सकती है। इसके बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। इसमें Vivo X Fold 3 और Vivo X Fold 3 Pro शामिल हो सकते हैं। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की नई सीरीज जल्द पेश कर सकती है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Vivo X Fold 3 Pro में 6.53 इंच (2,748 x 1,172 पिक्सल) का कवर डिस्प्ले और 8.03 इंच (2,480 x 2,200 पिक्सल) का मेन फोल्डिंग डिस्प्ले हो सकता है। इसमें 32 मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा हो सकते हैं। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का OmniVision OV64B कैमरा दिया जा सकता है। इसका टेलीफोटो कैमरा OnePlus Open, OnePlus 12 और Oppo Find N3 में दिए गए कैमरा के समान हो सकता है।
इस स्मार्टफोन में Vivo का V3 चिप भी होगा। इस चिप को इससे पहले कंपनी के X100 Pro में दिया गया था। इससे पहले एक लीक में कहा गया था कि इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जाएगा। कंपनी की V30 सीरीज भी इस महीने देश में लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज में Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। कंपनी ने इस सीरीज को इंडोनेशिया में पेश किया है। इन स्मार्टफोन्स में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन और 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। देश में लॉन्च होने वाले इन स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशंस इनके इंटरनेशनल वेरिएंट्स के समान हो सकते हैं।
हाल ही में टिप्सटर Mukul Sharma ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया था कि Vivo V30 के बेस वेरिएंट का प्राइस 40,000 रुपये से शुरू हो सकता है। Vivo V30 Pro का प्राइस लगभग 45,000 रुपये रखा जा सकता है। इस पोस्ट में कहा गया था कि भारत और चुनिंदा इंटरनेशनल मार्केट्स में V30 Pro को Zeiss ब्रांडेड ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लाया जा सकता है। इस सीरीज को देश में 7 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इन स्मार्टफोन्स को Green, White और Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।