Vivo Y200e 5G का प्राइस लीक! 8GB रैम, 5000mAh बैटरी, 120Hz डिस्प्ले के साथ 22 फरवरी को होगा लॉन्च
Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट सामने आ गई है। हमने हाल ही में आपको बताया था कि यह फोन फरवरी के अंत में लॉन्च हो सकता है। अब इसकी लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। साथ में फोन के प्राइस का खुलासा भी हो गया है। जिसके साथ इसके स्पेसिफिकेशंस का भी पता चलता है। लीक हुए प्राइस की बात करें तो फोन 25 हजार रुपये से कम में लॉन्च होने वाला है। हालांकि कंपनी की ओर से प्राइस को लेकर अभी कोई संकेत नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Vivo Y200e 5G भारत में कंपनी का अपकमिंग 5G फोन है जो 22 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन को लेकर काफी दिनों से लीक्स सामने आ रहे थे। अब लॉन्च डेट कंफर्म होने के साथ ही इसका प्राइस भी लॉन्च से पहले लीक हो गया है। जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है जिसमें इसके मार्केटिंग मटिरियल की फोटो दिखाई दे रही है। इस पोस्टर में फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम, और 128 जीबी स्टोरेज के साथ बताया गया है। इसकी कीमत 23,999 रुपये बताई जा रही है। जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 25,999 रुपये बताया गया है।
लीक हुए फोटो में इसके मेन स्पेसिफिकेशंस भी पता चल रहे हैं। फोन में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट बताया गया है। प्रोसेसिंग के लिए डिवाइस में Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट बताया गया है। साथ में 8 जीबी तक रैम की पेअरिंग आने की बात कही गई है। इसमें एक्सपेंडल रैम फीचर भी देखने को मिल सकता है जो इसे 8जीबी तक और बढ़ा देगा। यह Android 14 आधारित FunTouch OS 14 पर रन करेगा।