जमीन की खुदाई में मिला था ‘दुर्लभ अंडा’, 8 साल बाद आई खुशनुमा सच्चाई, वैज्ञानिकों की खिल गईं बांछें!

दुनिया में आए दिन ऐसी अनोखी खोज होती रहती है, जो इंसानों को हिलाकर रख देती है, साथ ही प्रकृति और उसकी शक्ति पर भरोसा कायम कर देती है. पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर ने सभी को दंग कर दिया, जब एक 1700 साल पुराना (1700 years old egg) दुर्लभ अंडा जमीन की खुदाई में मिला. करीब 8 साल पहले अंडा खोजा गया था, पर अब जाकर इस अंडे से जुड़ी ऐसी बात का पता चला, कि वैज्ञानिकों की भी बांछें किल गईं.

डेली मेल के अनुसार ये अंडा इंग्लैंड के बकिंघमशायर (Buckinghamshire, England) में, बेरीफील्ड्स में पाया गया है, जो आयल्सबरी के उत्तर-पश्चिमी दिशा में था. जानकारों के अनुसार अंडा 1700 साल पुराना, यानी रोमन काल का है. ये करीब डेढ इंच चौड़ा है और ये एक दलदली गड्ढे में मिला था, ऐसे में माना जा रहा है कि इसी वजह से अंडा अभी तक सुरक्षित है. अंडे के अंदर का पीला और सफेद पदार्थ अभी भी सुरक्षित है.

रिपोर्ट के अनुसार डीजीबी कंजर्वेशन की डाना गुडबर्न-ब्राउन Dana Goodburn-Brown अंडे का सिटी स्कैन किया था, और उन्होंने पाया कि अंडे भी तरल पदार्थ मौजूद, साथ ही उसमें एयर बबल भी है. मेल ऑनलाइन से बात करते हुए डाना ने कहा कि जब उन्होंने अंडे में एयर बबल देखा, तो वो उनके और टीम के लिए उत्साह से भरा क्षण था. तब उन्होंने अंडों की जांच करना दोबारा शुरू कर दिया. उनकी टीम ने तय किया कि अंडा पुराना है और उसके अंदर का पदार्थ भी काफी काम का है, तो ऐसा कोई कदम न लिया जाए, जिससे अंडे के शेल या उसके अंदर के पदार्थ पर बुरा प्रभाव पड़े.

म्यूजियम में रखा जा चुका है अंडा

इससे पहले भी ब्रिटेन के अन्य रोमन साइट्स पर अंडे के खोल पाए गए हैं, पर साबुत अंडा पहली बार मिला है. 2007 से 2016 के बीच अंडे समेत 4 चीजें इस जगह से खोजी गईं, जो काफी दुर्लभ हैं. अक्सर ऑर्गैनिक पदार्थ इतने लंबे वक्त तक नहीं बच पाते हैं, पर चूंकि ये पदार्थ पानी से भरे गड्ढे में मिला था, इस वजह से ये बच गया होगा. अब ये अंडा इंग्लैंड की डिस्कवरी बक्स म्यूजियम में रखा गया है. जहां इसे देखने वाले उमड़ते हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *