झाड़ियों के पीछे हो रहा था ‘धंधा’, भागे तो पुलिस ने 3 को पकड़ा, आगे बढ़ी तो रह गई हक्का-बक्का, जो निकला वह…
हथियार तस्करी और निर्माण को मुंगेर से काफी पुराना नाता है. इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाते हुए हथियार तस्करों को पकड़ भी रही है, लेकिन मुंगेर के माथे से ये बदनुमा दाग खत्म नहीं हो पा रहा है. मगर अब मुंगेर पुलिस हथियार तस्करों के खिलाफ एक नए अंदाज से जोरदार प्रहार करने की तैयारी कर ली है. अब इनके आर्थिक ढांचे को तहस नहस करने की तैयारी की जा रही है.आगामी लोकसभा चुनाव को ले हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया. मुफसिल थाना क्षेत्र के गंगा पार मोहली दियारा में अभियान चलाकर दियारा की झाड़ियों की आड़ में चल रहे दो मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. मुंगेर सफेदपोश की जमीन पर चलाया जा रहे अवैध हथियारों के कारखाने पर पुलिस ने छापेमारी की और तीन हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार कर लिया.
आगमी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी विशेष ऑपरेशन जारी है. यही वजह है कि ये हथियार निर्माता पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. बताया जा रहा है कि इस रेड में अर्धनिर्मित हथियार और हथियार बनाने के ढेरों उपकरण बरामद हुए हैं. एएसपी ने बताया अब पुलिस इन हथियार तस्करों को सिर्फ पकड़ेगी नहीं, बल्कि उसकी आर्थिक रीढ़ पर चोट करेगी. पुलिस के अनुसार, इसके लिए मास्टरप्लान तैयार हो गया है. यहां से पुलिस ने तीन हथियार निर्माताओं को एक अर्धनिर्मित पिस्टल, दो बेस मशीन, 4 कारतूस, 1 मैगजीन और हथियार बनाने का ढेरों समान बरामद किए हैं.
इस मामले में मुंगेर प्रशिक्षु एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुंगेर पुलिस के द्वारा निरंतर हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगा पार मोहली दियारा में कुछ लोग हथियार बनाने का काम कर रहे हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रूबीकांत कश्यप के नेतृत्व में लोगर सेल एसटीएफ और पुलिस पदाधिकारियों के टीम के द्वारा वहां सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान झाड़ियों के पीछे से कुछ लोग भागने लगे तो इनमें से तीन को पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया. इसके बाद जब झाड़ियों के पीछे गई तो पाया कि वहां हथियार निर्माताओं के द्वारा अवैध हथियार निर्माण का एक पूरा कारखाना लगाया गया था.