आलू की बोरी पर बना था विचित्र निशान, देखकर महिला को समझ आया, अब तक भ्रम में जी रही थी जिंदगी!

भारत में आलू को अगर राष्ट्रीय सब्जी का दर्जा दिया जाए तो सही होगा. लगभग हर घर में आलू को अलग-अलग सब्जियों के साथ बनाया जाता है. इस वजह से लोग कई किलो आलू खरीदकर घर ले आते हैं और फिर उसे स्टोर कर के किसी डलिया, अलमारी या खाली जगह पर रख देते हैं. कई लोग तो अपने भंडार कक्ष की जमीन पर आलू फैलाए रहते हैं. पर क्या आपने कभी सुना है कि आलू को फ्रिज में स्टोर (Potato store in fridge) कर के रखा जाता है? बेशक नहीं सुना होगा, और ना ही रखते होंगे. मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक महिला चर्चा में है, जिसने लोगों को अपनी आलू की बोरी दिखाई और बताया कि आलू को कैसे स्टोर कर के रखा जाता है.

उसकी आलू की बोरी पर जो निशान बना था, वो देखकर महिला (Symbol on Potato bag) के होश उड़ गए. उसके बाद उसे समझ आया कि वो अब तक भ्रम में जिंदगी जी रही थी. डेली स्टार वेबसाइट के अनुसार बेथ किंग (Beth King) नाम की महिला सोशल मीडिया पर @bethking61 के नाम चर्चित है. उसने हाल ही अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर आलू की बोरी से जुड़े ऐसे राज के बारे में बताया, जो सभी को हैरान कर गया. महिला ने बताया कि वो बाजार से आलू की बोरी खरीद लाई, उसके ऊपर एक निशान बना था.

आलू की बोरी पर बना था खास निशान

ये निशान बता रहा था कि आलू को घर में 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे स्टोर करें. निशान फ्रिज का था, जो उन सामानों पर बना होता है, जिन्हें फ्रिज में स्टोर कर के रखना पड़ता है. महिला ने लोगों से पूछा कि क्या कोई और भी ऐसा करता है, क्या ये नई तकनीक है या फिर वो अब तक भ्रम में जी रही थी? उसने लिखा कि शायद उसे लगा था कि आलू को बिना लाइट वाले कपबर्ड में रखते हैं. जब से उसने ये वीडियो शेयर किया, सोशल मीडिया पर लोगों में चर्चा शुरू हो गई कि आलू को स्टोर करने का सही तरीका क्या है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *