वॉशिंग मशीन में होता है एक सीक्रेट बटन, 90 फीसदी लोगों को नहीं होगा पता! होता है बेहद फायदेमंद
हमारे आसपास जितनी भी मशीनें हैं, उन्होंने हमारा काम आसान कर दिया है. इन मशीनों के जरिए हमारी रोजमर्रा की जिंदगी भी सुधर जाती है. अब वॉशिंग मशीन को ही ले लीजिए. झट से कपड़े धुल जाते हैं और ऑटोमैटिक में तो सूखकर भी बाहर निकलते हैं. लोगों को साबुन लेकर कपड़ों को घंटों तक रगड़ते नहीं रहना पड़ता. पर शायद जो लोग वॉशिंग मशीन (Secret button in washing machine) का प्रयोग करते होंगे, उन्हें भी इसके बारे में कई ऐसी बातें नहीं पता होंगी, जो उसमें पहले से मौजूद होती हैं.
मिरर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार वॉशिंग मशीन में एक खुफिया बटन (Washing machine button) होता है. ये बटन आपकी वॉशिंग मशीन को साफ रखता है. दरअसल, वॉशिंग मशीन के अंदर एक खांचा, या दराज होता है, जिसके अंदर आप कपड़े धोने का पाउडर डालते हैं. मशीन चलते वक्त ये पाउडर पानी में मिलता जाता है और कपड़े धुलते जाते हैं. पर समय के साथ उस ड्रॉवर में वॉशिंग पाउडर जमने लगता है. इस वजह से वहां गंदगी हो जाती है और कई बार ज्यादा नमी और गीलेपन की वजह से छोटे कीड़े भी पनप सकते हैं.
काम का होता है खुफिया बटन
जिस खुफिया बटन की हम बात कर रहे हैं, वो इसी गंदगी को साफ करने के काम आता है. इस बटन को दबाने से पाउडर वाला खांचा मशीन से बाहर निकल आता है. इस वजह से उसे आसानी से, नल के नीचे लगाकर धोया जा सकता है. इस तरह उसे कायदे से साफ रख सकते हैं. दरअसल, एक महिला ने इस बटन की खोज की और लोगों को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.
महिला ने सोशल मीडिया पर बटन के बारे में बताया था
मिरर के अनुसार साल 2022 में, फेसबुक पेज क्लीनिंग टिप्स एंड ट्रिक्स पर पर उस महिला ने अपने वॉशर की पहले और बाद की फोटोज को पोस्ट किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वो दराज निकल जाता होगा. पर जब वो निकलने लगा, तो वो उसे गर्म पानी में रख देती थीं और फिर धोती थीं, जिससे वो बिल्कुल साफ हो जाता था. कई लोगों ने कमेंट कर इस बटन के बारे में हैरानी जताई.