सड़क से जा रही थी चमचमाती सुपरकार, तभी दो बाइक वालों का बैलेंस गड़बड़ा गया, बेंगलुरु का वीडियो वायरल
बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों में स्पोर्ट्स कार या बाइक का क्रेज लोगों में अधिक देखा जाता है। इसलिए इन जगहों पर महंगी से महंगी गाड़ियां आपको सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आती हैं। पिछले दिनों बेंगलुरु में एक ऐसी ही कार और बाइक में भिड़ंत हुई, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का बन गई है।
इस वीडियो को X के @RoadsOfMumbai पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्टाइलिश सुपर कार रोड जा रही थी कि तभी उसके बेहद करीब बैलेंस गड़बड़ाने से दो बाइक टकरा जाती है। वहां मौजूद लोग सभी बाइक सवार को उठाने लगते हैं लेकिन कार वहां से फूर्र हो जाती है।
खास बात यह थी कि बाइक से टकराने के बाद भी कार अपनी जगह से टस से मस नहीं होती है। वो बिल्कुल अपनी रफ्तार में चलती रहती है और आगे निकल जाती है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- जरा सा के लिए सुपरकार चूक गई।
कार की तारीफ
कई यूजर्स ने तो ये भी कहा है कि इसमें कार की कोई गलती नहीं थी। सोशल मीडिया यूजर्स को भी यह कार काफी पसंद आ रही है। बहरहाल, आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी राय जरूर कॉमेंट करें।