वसीम जाफर ने बिना कुछ कहे इंग्लैंड की इज्जत उतार ली, पोस्ट देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी
भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया ने मैच के चौथी पारी में इंग्लैंड को 399 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इसके जवाब में वह 292 रन बनाकर सिमट गई। टीम इंडिया की इस जीत पर पूर्व ओपनर बल्लेबाज वसीम जाफर ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसे देखकर कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगा।
दरअसल जाफर ने ट्विटर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक लड़का प्रैंक करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका यह प्रैंक उसी पर भारी पर पड़ गया।बता दें कि वसीम जाफर का यह पोस्ट जेम्स एंडरसन के उस बयान की तरफ इशारा करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को अंदाजा ही नहीं था कि हम कितने रनों के लक्ष्य का उम्मीद कर रहे हैं। क्योंकि हमारी टीम 600 रन के टारगेट को भी हासिल करने की क्षमता रखती है, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड ने खेल के चौथे दिन ही अपने घुटने टेक दिए।
इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में मिली जीत में टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी से छा गए। मैच में टीम इंडिया के लिए जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा, जिसके कारण ही टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 396 रन का स्कोर खड़ा पाई थी।इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 6 विकेट झटक कर इंग्लैंड को 253 रन पर समेट दिया। इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी में 143 रनों की बढ़त मिली। वहीं लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए तीसरी पारी में शतक जड़ दिया, जिससे इंग्लैंड की मुश्किलें और अधिक बढ़ गई। तीसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए। ऐसे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 399 रनों का लक्ष्य रखने में सफल रही।