Watch: मैदान पर मार्कस स्टोइनिस और स्टैंड में यह फैन, CSK से अकेले लड़े दोनों और जीत लिया दिल

Lucknow Super Giants Viral Fan: सोमवार को चेपॉक में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.

हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस की बदौलत केएल राहुल ने रोमांचक जीत दर्ज की. मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर 124 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लखनऊ सुपर जाएंट्स का यह फैन

बहरहाल, सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का एक फैन छा गया है. दरअसल, जिस तरह मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने अकेले लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह वायरल फैन ने स्टेडियम में मोर्चा संभाला. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की येलो जर्सी वाले फैंस खचाखच भरे हैं, लेकिन उन फैंस के बीच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ती जर्सी में इकलौता फैन अपनी टीम की हौंसलाअफजाई करता नजर आ रहा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद यह फैन खुशी के मारे उछल पड़ा. अब सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

 

 

मार्कस स्टोइनिस की बदौलत केएल राहुल की टीम ने मारी बाजी

चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 108 रनों की नॉटआउट पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 19.3 ओवर में महज 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे. इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार शतकीय पारी से केएल राहुल की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.

T20 World Cup के लिए सहवाग ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, हार्दिक की जगह इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *