इंसानी हाथ जैसी दिखती है ये अद्भुत चट्टान, बेहद कठिन है चढ़ाई, दिखता है ऐसा नजारा कि दूर हो जाती है थकावट!
गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) का सबसे उत्तरी इलाका है. यहां के शहर स्कर्दू के पास हुसैनाबाद घाटी में एक अद्भुत चट्टान है, जिसका नाम मर्सूर रॉक है, जिसे हुसैनाबाद स्लैब के नाम से भी जाना जाता है. यह चट्टान इंसानी हाथ जैसी दिखती है, जिस तक की चढ़ाई बेहद कठिन बताई जाती है. मगर एक बार जब लोग इस तक पहुंचते हैं, तो उनको ऐसा नजारा देखने को मिलता है कि उनकी सारी थकावट दूर हो जाती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने मर्सूर रॉक का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आप इस चट्टान पर खड़ी एक महिला को देख सकते हैं. उस महिला को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कि वह इंसानी हाथ की एक उंगली पर खड़ी हुई हो. महज 8 सेकंड के इस वीडियो पर अबतक 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
Amazing Facts About Marsur Rock
Peakbagger की रिपोर्ट के अनुसार, चट्टान 3,600 मीटर या 3,610 मीटर यानी 11,811 फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित है. वहीं travelpakistani.com की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह चट्टान हवा में 25 फीट, अंडरग्राउंड 13 फीट अंदर और जमीन पर 15 फीट चौड़ी है. चट्टान का दूसरा सिरा मात्र ढाई फीट चौड़ा है.2017 तक इस चट्टान की खोज नहीं की गई थी. सोशल मीडिया पर इस चट्टान की एक आश्चर्यजनक तस्वीर वायरल होने के बाद ये जगह टूरिस्ट्स की नजर में आ गई.