WHAT…? आलिया भट्ट को जाह्नवी कपूर ने किया रिप्लेस, करण जौहर की फिल्म में ली एंट्री, बनेंगी वरुण धवन की दुल्हनिया
वरुण धवन और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ और ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के बाद अब इस फ्रैंचाइज की अगली फिल्म का फैंस बेताबी के साथ इंतजार कर हैं. इस फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म ‘दुल्हनिया 3’ है. हालांकि इस फिल्म से लेकर अब जो खबरें आ रही हैं उससे फैंस का दिल टूट सकता है क्योंकि आने वाली इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी नहीं बनेगी. खबर है कि आने वाली फिल्म में आलिया को जाह्नवी कपूर रिप्लेस करेंगी. बता दें कि आने वाली इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करने वाले हैं.
पीपिंगमून की खबर के अनुसार, वरुण और आलिया भट्ट की चर्चित फ्रैंचाइज की अगली फिल्म में आलिया की जगह जाह्नवी होंगी. इस फिल्म में जाह्नवी वरुण संग एक बार फिर से रोमांस करेंगी. दोनों बेहद जल्द इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म से आलिया के बाहर होने की वजहें अभी साफ नहीं है. हालांकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि आलिया किसी और प्रोजेक्ट में बिजी होने की वजह से वह इस फिल्म को करने से मना कर दिया है. जबकि इस बारे में आलिया या फिर फिल्म मेकर टीम की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि वरुण-जाह्नवी की जोड़ी को फिल्म बवाल में देखा गया था. हालांकि उनकी ये जोड़ी दर्शकों को कुछ नहीं लगी थी. उनकी ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. अब देखना है कि आने वाली उनकी ‘दुल्हनिया 3’ में दोनों क्या रंग दिखाएंगे. दर्शक इस जोड़ी को दोबारा प्यार देंगे या नहीं ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा.