क्या किया माधवी लता ने कि उन पर हो गई FIR, क्यों भड़के असदुद्दीन ओवैसी?

FIR on madhvi latha : माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि लता कथित रूप से हैदराबाद की एक मस्जिद की ओर बाण चलाने का एक्शन कर रही हैं।
वायरल वीडियो रामनवमी जुलूस का है। विवादित वीडियो पर हैदराबाद के फर्स्ट लांसर के रहने वाले शेख इमरान ने माधवी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इमरान ने बेगम बाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और मामले को चुनाव आयोग तक भी ले गए हैं।

भड़काऊ भाषण देने में माहिर ओवैसी : इससे पहले उन्होंने कहा था कि वीडियो रामनवमी का है। हम राम बाण से हमारे अराध्य भगवान राम की पूजा करते हैं। हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। इसमें मस्जिद कहां से आ गई। असदुद्दीन ओवैसी भड़काऊ भाषण देने में माहिर हैं वे अब भड़काऊ वीडियो बना रहे हैं। पीएम मोदी, हिंदू मुस्लिम, सिख और ईसाइयों के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

मुझसे घबराए हुए इसलिए बना रहे निशाना : माधवी लता ने खुद पर हुई FIR को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा वे लोग मुझसे घबराए हुए इसलिए निशाना बना रहे हैं। माधवी ने कहा कि रामनवमी का अवसर था। मेरे पास कोई धनुष नहीं था। मेरे पास कोई बाण नहीं था। उन्होंने झूठा वीडियो बनाया और एफआईआर दर्ज कराई। वीडियो को प्रसारित कर नकारत्मकता फैलाई जा रही है। मैं स्पष्ट करती हूं कि वह एक अधूरा वीडियो है। उन्होंने कहा कि अगर मैं मुसलमानों के खिलाफ होतीं तो वे रमजान के पवित्र महीने में निकलने वाले हज़रत अली साहब के जुलूस में क्यों शामिल होती? वे क्यों अपने ही हाथों से उन्हें खाना बाटंती? यह हास्यास्पद है। लोग मुझे निशाना बनाना चाहते हैं। रजत शर्मा को दिए गए साक्षात्कार के बाद से यह लोग मुझसे घबराए हुए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *