Disease X क्या है? कैसे साइंटिस्ट कर रहे हैं अगली महामारी की तैयारी, जानें यहां सबकुछ
डिजिज एक्स (Disease X) का नाम सुनकर ऐसा लग रहा होगा कि इसे किसी ने बनाया होगा। लेकिन इस शब्द का प्रयोग वैज्ञानिक अज्ञात संक्रामक खतरों के लिए मेडिकल टर्म में करते हैं।
मतलब किसी अज्ञात बीमारी के फैलने की आशंका हो तो उसका शुरुआती नाम डिजिज एक्स दिया जाता है। इसे लेकर वैज्ञानिक पहले सी वैक्सीन, मेडिसिन ट्रीटमें और डायग्नोसिस टेस्ट समेत प्लेटफ़ॉर्म प्रौद्योगिकियों के विकास को प्रोत्साहित किया जाता है। ताकि भविष्य में महामारी फैलने पर इससे निपटा जा सकें।
‘डिज़ीज़ एक्स’ (Disease X) क्या है?
यह वर्तमान में अज्ञात, फिर भी गंभीर सूक्ष्मजीवी खतरे के कारण होने वाली बीमारी का कुछ रहस्यमय नाम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2017 में रोग एक्स को गंभीर तीव्र श्वसन सिंड्रोम (एसएआरएस) और इबोला जैसे किलर बीमारी के साथ-साथ रिसर्च के लिए टॉप प्रॉयोरिटी माने जाने वाले रोगजनकों की लिस्ट में डाला गया है।इस मुद्दे को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच के एजेंडे में शामिल किया गया, जिसमें डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयसस ( WHO Director General Tedros Adhanom Ghebreyesus) अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा करने के लिए शामिल हुए।