पैसे क्या पेड़ पर लगते हैं? आखिरकार मिल ही गया ऐसा पेड़, जिसपर लगते हैं सिक्के! वायरल हो रहा है वीडियो
दुनिया में ऐसी कई चीजें देखने को मिलती हैं, जिसपर एक बार के लिए यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन आंखों के सामने होने की वजह से इंकार करने की भी कोई वजह नहीं होती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसे बिहार के राजगीर का बताया जा रहा है. इसमें कुछ लोग एक पेड़ से सिक्के निकालते नजर आए. बताया जा रहा है कि ये पेड़ पैसों का है.
आपने कई बार मनी प्लांट के बारे में सुना होगा. वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, मनी प्लांट लगाने से लोगों की किस्मत में पैसों की बढ़त हो जाती है. लेकिन हाल ही में एक ऐसे पेड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें सिक्के लगे हुए थे. कहा गया कि ये पैसों का असली पेड़ है. अगर आपको भी इस वीडियो पर यकीन हो गया है, तो आइये आपको इसकी असलियत बता दें.
आस्था का प्रतीक है ये पेड़
वायरल हो रहा ये पेड़ असल में लोगों की आस्था का प्रतीक है. इस पेड़ पर आने वाले लोग कई सदियों से सिक्के ठोंक कर जाते हैं. लोगों की मान्यता है कि आपके मन में अगर कोई इच्छा है, तो उसे याद करते हुए इस पेड़ पर एक सिक्का ठोंक दो. इससे आपके मन की मुराद पूरी हो जाती है. कई सदियों से चली आ रही इस मान्यता के कारण अब इस पेड़ के तने ऊपर तक सिक्के से भर गए हैं. कई सिक्के तो अब अंदर की तरफ घुस गए हैं. इससे ऐसा लगता है जैसे पेड़ ने ही सिक्के उगाए हैं.
लोगों का आया ऐसा आया रिएक्शन
जैसे ही इस पेड़ का वीडियो शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि आखिरकार उन्होंने पैसों का पेड़ देख ही लिया. वहीं कई ने वीडियो में सिक्के निकालते लोगों की आलोचना की. लोग यहां अपनी आस्था में सिक्के ठोंकर जाते हैं. उसे इस तरह से निकालते देख लोगों को गुस्सा आ गया. कई ने इसे रियल लाइफ मनी प्लांट बताया.