क्‍या सच में घोड़े गंदा पानी नहीं पीते? पूछा गया सवाल, जान‍िए क्‍या मिला जवाब

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी खबरें चलती रहती हैं, जो हमें चक‍ित कर जाती हैं. ऐसी ही एक जानकारी इन दिनों वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि घोड़े कभी गंदा पानी नहीं पीते. भले ही वे क‍ितने ही प्‍यासे हों. इस दावे में क‍ितनी सच्‍चाई है? अगर यह सही है तो इसकी वजह क्‍या है? घोड़े कैसे पहचान लेते हैं क‍ि पानी सही है या नहीं. जवाब जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

पुराने जमाने में एक कहावत मशहूर होती थी, उस झरने का पानी पीएं जहां घोड़े पीते हैं क्योंकि वे कभी खराब पानी नहीं पीते. क्या इसका मतलब यह है कि हम घोड़ों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे दूषित या जहरीला पानी नहीं पीएंगे. इसका जवाब कुछ हद तक हां में हो सकता है. horseracingsense की रिपोर्ट के मुताबिक, घोड़ों को दूषित या दुर्गंधयुक्त पानी पीने से सख्त नफरत होती है. उनमें गंध और स्वाद की गहरी समझ होती है, जो उन्हें गंदा पानी पीने से बचने में मदद करती है. क्‍योंकि यह उनके स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक हो सकता है.

स्वाद खराब है तो घोड़े पानी नहीं पीएंगे

रिपोर्ट के मुताबिक, यदि पानी स्वादिष्ट नहीं है और अस्पष्ट दिखता है तो घोड़ा सहज रूप से जान लेगा कि उसे जहरीला पानी नहीं पीना चाहिए. लेकिन, नीले-हरे शैवाल जैसे कई जहरीले पदार्थ अक्सर घोड़े को प्राकृतिक लगते हैं. इसकी वजह से वह पानी पी लेता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि इसका स्वाद कितना अजीब है. जिस पानी का गंध उन्‍हें पानी की तरह नहीं लगता, उसे वे नहीं पीते. भले ही पानी देखने में क‍ितना ही साफ क्‍यों न हो. यदि पानी से दुर्गंध आती है या उसका स्वाद खराब है तो घोड़े पानी नहीं पीएंगे.

ज्‍यादातर वे घासों पर निर्भर रहते

वैसे तो घोड़े अपनी साइज के ह‍िसाब से बेहद कम पानी पीते हैं. ज्‍यादातर वे घासों पर निर्भर रहते हैं, जिनमें पानी की मात्रा काफी कम होती है. घोड़ों को बड़ी मात्रा में फाइबर को प्रभावी ढंग से पचाने और उनके शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए पानी की आवश्यकता होती है, जो आंशिक रूप से पसीने के माध्यम से किया जाता है. अधिकांश घोड़े एक दिन में पांच से दस गैलन पानी पीते हैं. कई बार नाद में गंदगी की वजह से घोड़े दिनभर पानी नहीं पीते, तो उनके माल‍िक परेशान हो जाते हैं. ऐसे में सफाई पर ध्‍यान देना चाहिए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *