WhatsApp Group पर कॉल लिंक शॉर्टकट से करें बात, ‘नीला गोला’ सपोर्ट करेगा वॉयस मोड

WhatsApp Group Call Feature: वॉट्सऐप ग्रुप कॉल आने के समय आपका फोन जरूर रिंग हुआ होगा. आपके लिए वो समय चाहे बात करने का हो या न हो, लेकिन ग्रुप कॉल चालू करते ही सभी ग्रुप मेंबर्स के पास रिंग चली जाती है. हालांकि, अब आपको इस मुसीबत से जल्द छुटकारा मिल सकता है. वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा एक नए शॉर्टकट फीचर पर काम कर रही है. यह वॉट्सऐप ग्रुप कॉल के लिए एक लिंक बनाने का ऑप्शन देगा. आपने शायद पहले भी ग्रुप कॉल के लिए लिंक बनाया हो, लेकिन शॉर्टकट फीचर इससे थोड़ा बेहतर रहेगा.
वॉट्सऐप का मकसद नए फीचर को एडवांस बनाकर ग्रुप कॉल जॉइन करने को आसान बनाना है. इस फीचर के डेवलपमेंट के दौरान पूरा फोकस शेयर करने वाले कॉल लिंक को बनाने पर किया जा रहा है. वॉट्सऐप के अपडेट्स और नए फीचर्स पर नजर रखने वाले WABetaInfo के मुताबिक, आपको ग्रुप कॉल लिंक बनाने का शॉर्टकट अटैचमेंट में फोटो और डॉक्यूमेंट्स शॉर्टकट्स के पास मिलेगा.
वॉट्सऐप ग्रुप कॉल की रिंग से छुटकारा
ग्रुप कॉल लिंक बनाने के बाद यूजर्स सिंगल टैप से ग्रुप वॉयस कॉल और वीडियो कॉल शुरू कर सकते हैं. फिलहाल, यह फीचर केवल ग्रुप चैट्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है. यह बदलाव यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए वॉट्सऐप की कोशिश को दिखाता है.
नया कॉल लिंक फीचर सभी ग्रुप मेंबर के फोन को रिंग किए बिना कॉल शुरू करने की इजाजत देगा. ग्रुप मेंबर्स अपनी सहूलियत के हिसाब से कॉल लिंक पर क्लिक करके कॉल जॉइन कर सकेंगे.
ऐसे काम करेगा ग्रुप कॉल लिंक शॉर्टकट
यह फीचर यूजर्स के लिए ज्यादा फ्लेक्सिबल और यूजर-फ्रेंडली साबित हो सकता है. फिलहाल, ग्रुप कॉल आने पर सभी मेंबर्स के पास इनकमिंग रिंग बजती है. नया कॉल लिंक फीचर इससे राहत देगा. केवल लिंक पर टैप करके आप चल रही कॉल के साथ जुड़ सकते हैं.
वॉट्सऐप ने दो साल तक कॉल लिंक फीचर दिया है, लेकिन नया कॉल लिंक शॉर्टकट फीचर सीधे ग्रुप चैट में लिंक शेयर करने की सुविधा देगा. इसलिए यह ग्रुप कॉल के लिए पहले से ज्यादा तेज और असरदार फीचर बन सकता है.
Meta AI पर वॉयस चैट फीचर
वॉट्सऐप ‘नीला गोला’ यानी अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट Meta AI पर वॉयस चैट सपोर्ट लाने की तैयारी कर रहा है. वॉयस मोड फीचर आने के बाद आप कुछ भी बोलकर मेटा एआई से जवाब मांग सकते हैं. यह एआई फीचर आपकी आवाज सुनकर आपको जवाब देगा. इससे आपको क्वेरी टाइप करने की भी जरूरत नहीं रहेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *