WhatsApp Privacy Feature: कोई दूसरा नहीं ले सकेगा आपकी प्रोफाइल फोटो की स्क्रीनशॉट, व्हाट्सएप ला रहा है नया सेफ्टी फीचर

ट्सएप यूजर्स (WhatsApp Users) की सेफ्टी को लेकर अलग-अलग फीचर्स लाता रहता है. अब इसी कड़ी में यूजर्स की प्राइवेसी को प्राथमिकता देने के लिए मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने प्रोफाइल फोटो की सुरक्षा बढ़ा दी है.

इसके लिए नया फीचर लॉन्च किया गया है. अब व्हाट्सएप पर आपकी प्रोफाइल फोटो का कोई स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा. इसे ब्लॉक कर दिया गया है. इस कदम का उद्देश्य यूजर्स की प्रोफाइल इमेज को अनधिकृत (unauthorized) तरीके से शेयर होने से रोकना है.

एंड्राइड यूजर्स के लिए प्रोफाइल फोटो सेफ्टी

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए इस प्राइवेसी बढ़ाने वाले फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. यूजर्स ऐप को 2.24.4.25 वर्जन में अपडेट करके इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट कैप्चर करने का प्रयास करने पर, यूजर्स को अब कार्रवाई को रोकने वाला नोटिफिकेशन भी मिलेगा. इसकी मदद से प्राइवेसी को और भी मजबूत किया जा सकेगा. बता दें, इससे पहले लोग आसानी से दूसरों की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले लिया करते थे.

प्राइवेसी को आसानी से किया जा सकेगा कंट्रोल

हालांकि, यूजर्स प्रोफाइल फोटो खींचने के लिए अभी भी वैकल्पिक तरीकों का सहारा ले सकते हैं. जैसे कि वे किसी सेकेंडरी डिवाइस या कैमरे का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं. इस फीचर के तहत ऐप के अंदर स्क्रीनशॉट लेने को बंद कर दिया गया है.

प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने के पीछे कई उद्देश्य हैं. बता दें, अब से पहले उपयोगकर्ताओं की मर्जी के बगैर लोग उनकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकते थे और उसे कहीं भी आगे शेयर कर सकते थे. लेकिन अब इसे बंद किया जाएगा.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *