‘जब मैं दुनिया जीत रही थी, लोग कहते थे सैटल हो जाओ’, सानिया मिर्जा का दिल छूने वाला पोस्ट
बीते दिनों अपने पाकिस्तानी पति शोएब मलिक के साथ तलाक के चलते चर्चा में आई टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का हालिया ट्विटर पोस्ट दिल छू लेने वाला है. खासकर कई महिलाओं के लिए ये उनकी जिंदगी की आइना है. सानिया ने अर्बन कंपनी के विज्ञापन ‘छोटी सोच’ पर रिएक्ट किया है और सोशल मीडिया पर उसे एक इंस्पाइरिंग मैसेज के साथ पोस्ट किया.
ब्यूटीशियन की कहानी पर अर्बन कंपनी का एड
सबसे पहले बता दें कि अर्बन कंपनी का ये एड एक ब्यूटीशियन की कहानी पर है, जिसे कार खरीदने के बाद अपने पड़ोसियों और छोटे भाई की ओर से कई सवालों का सामना करना पड़ता है. उसका भाई बताता है कि लोग मुझे चिढ़ाते हैं और कहते हैं कि हमें पता है कि तेरी बहन ने गाड़ी कैसे खरीदी. कुल मिलाकर लोग उसके गाड़ी खरीदने को लेकर उसके चरित्र पर छींटाकशी कर रहे हैं.
‘औरत जितना आगे बढ़े, दुनिया की सोच उतनी छोटी हो जाती है’
इसमें वह अपने भाई को समझाती है कि कैसे औरत जितना आगे बढ़ती है, दुनिया की सोच उतनी छोटी होती जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि लोग उसकी जीत को स्वीकार ही नहीं करना चाहते हैं. इस प्रकार, ‘छोटी सोच’ में एक मार्मिक बातचीत है और एक बड़ा मैसेज भी. उसकी बहन उससे कहती है, ‘नयी गाड़ी तो सबको दिखती है, लेकिन मेहनत? किसी को नहीं दिखती. अब या तो हम अपना काम करके आगे बढ़ते रहें, या सबकी सोच में पीछे रह जाएं. ये सब सुनकर उसके भाई के चेहरे पर गर्व का भाव होता है.