बुर्का पहन अपने ही घर में लूट, पकड़ी गई तो छोटी बहन के नाम पर क्या बहाना बनाया?
(Delhi) के उत्तम नगर (Uttam Nagar) में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. एक महिला के घर में लाखों की चोरी हो गई. छोटी बेटी की शादी के लिए जुटाए सभी जेवर भी साफ हो गए (Cash Jewellery Theft).
मदद के लिए महिला पुलिस के पास गई. जांच हुई तो पता चला कि महिला की बड़ी बेटी ने ही बुर्का पहनकर घर में चोरी की है. पुलिस ने पूछताछ की तो बड़ी बेटी ने चोरी की हैरान करने वाली वजह भी बता दी.
आरोपी की पहचान 31 साल की श्वेता के तौर पर हुई है. घटना उत्तम नगर में सेवक पार्क के पास की है. यहां कमलेश अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी. 30 जनवरी को दोपहर दो बजे के आसपास घर में चोरी हुई. लाखों के जेवरात और 25 हजार रुपये कैश गायब हो गए. कमलेश ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई.
पुलिस ने जांच की तो देखा कि घर में जबरन घुसने या तोड़फोड़ के कोई निशान नहीं मौजूद हैं. मेन दरवाजे और अलमारी के लॉक भी बंद ही मिले. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. दिखा कि घटना के वक्त बुर्का पहनी एक महिला घर में घुस रही है. फुटेज की जांच में पता चला कि आरोपी कमलेश की ही बेटी थी.
‘बहन को ज्यादा प्यार करती है मां’
पूछताछ में श्वेता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि उसकी मां छोटी बहन को ज्यादा पसंद करती थी जिसके चलते उसने चोरी का प्लान बनाया. प्लान को अंजाम देने के लिए पहले श्वेता जनवरी में ही मां का घर छोड़कर कहीं और रहने लगी. उसने ये भी बताया कि वो काफी कर्जे में थी जिसे चुकाने के मकसद से भी उसने जेवर और कैश चुराया.
चोरी किए जेवर में से कुछ श्वेता के ही थे जो उसने अपनी मां को संभालकर रखने को दिए थे. बाकी जेवर बहन की शादी के लिए थे. चोरी वाले दिन श्वेता घर की चाभियां चुराकर सब्जी लेने के बहाने घर से बाहर गई और पब्लिक टॉयलेट में जाकर बुर्का पहना. फिर उसने घर में जाकर चोरी की. आरोपी ने गहने बेच दिए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.