कहां से एयरसाइट पर दाखिल हुए शख्‍स, ‘पिड्स’ को कैसे दिया चकमा, एयरपोर्ट सुरक्षा पर खड़े हुए कई सवाल

रात के अंधेरे में एयरपोर्ट की चारदीवारी कूदकर रन-वे तक एक शख्‍स के पहुंचने की घटना ने दिल्‍ली एयरपोर्ट की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं. यह तो गनीमत रही कि समय रहते एयर इंडिया के पायलट की नजर इस शख्‍स पर पड़ गई, जिसके बाद इस शख्‍स को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने भी इमाम नामक इस शख्‍स के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बावजूद इसके एयरपोर्ट सुरक्षा को लेकर अभी तमाम सवाल ज्‍यों के त्‍यों खड़े हुए हैं. पहला सवाल यह कि जब एयरपोर्ट की पेरीफेरल बाउंड्री वॉल की पेरीमीटर इंट्रूडर डिटेक्शन सिस्टम (पिड्स) से लैस है, बावजूद इसके यह शख्‍स बाउंड्री वॉल कूदकर एयरसाइट के भीतर कैसे आ गया? इसके अलावा, महत्‍वपूर्ण सवाल यह भी है कि एयरपोर्ट पेरीफेरल बाउंड्री वॉल की सुरक्षा के लिए वॉच टावर बनाए गए हैं, जिनमें सीआईएसएफ के जवानों की तैनाती रहती है.

वॉच टावर पर सीआईएसएफ की मौजूदगी के बावजूद यह शख्‍स एयरपोर्ट पेरीफेरल बाउंड्री वॉल को कूद कर अंदर .आ गया. इसके अलावा, इंट्रूजन की आशंकाओं को देखते हुए एयरपोर्ट की चारदीवार के साथ फॉलो-मी विहिकिल निश्चित समयांतराल में चक्‍कर लगाती है. यह शख्‍स एयरपोर्ट की फॉलो-मी विहिकिल में तैनात स्‍टाफ को भी नजर नही आया. एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े न जाने कितने सवाल हैं, जिनके जवाब देना सीआईएसएफ और एयरपोर्ट ऑपरेटर के लिए जरूरी हो गए हैं.

प्रारंभिक जांच में सामने आई बड़ी चूकसूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि एयरसाइट पर स्थिति एक गेट के पास निर्माण कार्य चल रहा था. इस निर्माण कार्य की वजह से कुछ समय के लिए सीमित क्षेत्र का सीसीटीवी और पिड्स सिस्‍टम बंद कर दिया गया था. इसी दौरान, शराब के नशे में धुत यह शख्‍स कंस्‍ट्रक्‍शन साइट की जगह से एयर साइट में दाखिल हो गया. यहां सवाल यह है कि जब निर्माण कार्य की वजह से पिड्स बंद था तो अतिरिक्‍त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती उस जगह पर क्‍यों नहीं की गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *