Who has the most gold: दुनिया में इस व्यक्ति के पास है सबसे अधिक सोना, जानिए कितने किलो का है मालिक

आपने गोविंदा की फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का मशहूर गाना ‘सोना कितना सोना है’ तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन सबसे ज्यादा सोने (duniya me sabse jyada sone ka maalik) का मालिक है? इतना सोना कि चाहे तो सोने की लंका तक बनवा दे।

इस सवाल का जवाब है- भारतीय परिवार। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास दुनिया में सबसे बड़ा सोने का भंडार है।

भारतीय परिवारों के पास कितना सोना?

ज्यादातर सोना पीढ़ी दर पीढ़ी ट्रांसफर (gold transfer)  होता रहा है। इसके अलावा भारतीय परिवारों शादी-विवाह जैसे तमाम शुभ मौकों पर गोल्ड देने की परंपरा रही है।

महिलओं को सदियों से विरासत के तौर गोल्ड (gold for women) मिलता रहा है। अनुमान के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास करीब 25000 टन (लगभग 22679618 किलो) सोना है।

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल इंडिया (world gold council India)  के निदेशक सोमासुंदरम कहते हैं कि 2020-21 की एक स्टडी के मुताबिक तब भारतीय परिवारों के पास 21-23000 टन सोना था।

अब (2023 तक) यह बढ़कर करीब 24-25000 टन के बीच पहुंच गया है। यह इतना सोना है कि भारत की कुल जीडीपी (gold influence on GDP) का करीब 40 फीसदी के आसपास है।

oxfordgoldgroup की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय परिवारों के पास अकेले पूरी दुनिया का 11 फीसदी सोना है। यह अमेरिका, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और आईएमएफ के कुल गोल्ड रिजर्व (IMF total gold reserve) से भी कहीं ज्यादा है।

दुनिया में दूसरे नंबर पर कौन?

यह तो हुई भारत की बात। क्या आपको मालूम है कि दुनिया में कौन सबसे ज्यादा सोने का मालिक है? इसका जवाब है सऊदी राज परिवार। ‘ग्लोबल बुलियन सप्लायर’ (global bullean supplier) की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी राज परिवार (Saudi Royal Family) ने 1920 के दशक में तेल की कमाई से बेतहाशा सोना खरीदा और सैकड़ों टन गोल्ड के मालिक हैं।

हालांकि सऊदी राज परिवार (Saudi king family has maximum gold)  ने कभी साफ-साफ नहीं बताया कि उनके पास कितना गोल्ड है।

तीसरा नंबर

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी निवेशक जॉन पॉलशन (John Paulson) हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पॉलशन ने सोने में भारी भरकम निवेश किया है।

जब सोने के दाम कम थे तो उन्होंने कई टन सोना खरीद डाला। 2011 से 2013 के बीच जब सोने का भाव आसमान छू रहा था तो पॉलशन ने गोल्ड से 5 बिलियन डॉलर कमा लिए थे।

चौथा नंबर

गोल्ड के प्राइवेट ऑनर्स की लिस्ट में कनाडा के बिजनेसमैन एरिक स्प्रॉट (Eric Sprott) चौथे नंबर पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पॉट के पास 10 टन के आसपास सोना है। एक तरीके से उन्हें जॉन पॉलशन का कनाडाई वर्जन कहा जा सकता है।

किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना? (Which Country Has the Most Gold Reserves)

यह तो हो गई प्राइवेट ऑनर्स की बात। अब बात करते हैं उन देशों की जिनके पास सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व है । इस लिस्ट में अमेरिका टॉप पर है। economy and market की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के पास 8133।5 मीट्रिक टन गोल्ड रिजर्व है। उसका 75 फ़ीसदी फॉरेन रिजर्व गोल्ड के रूप में है। दूसरे नंबर पर जर्मनी है- जिसके पास 3359।1 मीट्रिक टन सोना है।

ऑक्सफोर्ड के मुताबिक हाल के सालों में जर्मनी के लोगों ने सोने में तेजी से इन्वेस्ट किया है। अगर वैश्विक तौर पर गोल्ड खरीदारों की लिस्ट देखें तो जर्मन इसमें टॉप पर हैं।

गोल्ड रिजर्व के मामले में इटली तीसरे नंबर पर है और उसके पास 2451.8 मीट्रिक टन सोना है। इसके बाद फ्रांस (2436.4 मीट्रिक टन), रूस (2298.5 मीट्रिक टन), चीन (2113।4 मीट्रिक टन), स्वीट्जरलैंड (1040 मीट्रिक टन) और जापान (846 मीट्रिक टन) का नंबर आता है।

भारत के पास कितना गोल्ड रिजर्व?

भारत की बात करें तो गोल्ड रिजर्व के मामले में दुनिया भर में नौवें नंबर पर है। उसके पास 806।7 मीट्रिक टन सोना है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के गोल्ड रिजर्व में लगातार इजाफा हो रहा है.

और यही रफ्तार रही तो कुछ सालों में टॉप 5 में शामिल हो सकता है। साल 2001 में भारत के पास सिर्फ 357।5 मीट्रिक टन सोना था, जो जून 2023 आते आते करीब 2 गुना से ज्यादा बढ़ गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *