कौन है सूरत में बने दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस का मालिक? एक चैंबर के लिए देना पड़ेगा इतना किराया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हीरा और आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स का रविवार को उद्घाटन किया. दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस परिसर वाली सूरत डायमंड बोर्स (SDB) इमारत 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैली हुई है और सूरत शहर के समीप खजोद गांव में स्थित है.
सूरत से फैलेगी दुनिया में डायमंड की चमक
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार का एक वैश्विक केंद्र होगा. बयान में कहा गया है कि इसमें आयात और निर्यात यानी इंडिया से बार के लिए खरीद और बिक्री का एक अड्डा बन सकेगा. उस परिसर में रिटेल आभूषण बिजनेस के लिए आभूषण मॉल और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग की सुविधा होगी. एसडीबी के मीडिया संयोजक दिनेश नवादिया ने हाल में एक बयान में कहा था कि मुंबई के हीरा व्यापारी समेत कई हीरा व्यापारियों ने पहले ही अपने कार्यालयों का कब्जा ले लिया है जो नीलामी के बाद मैनेजमेंट ने आवंटित कर दिए थे.
कौन है मालिक?
सूरत डायमंड एक्सचेंज (SDB) एक नॉन प्रॉफिट एक्सचेंज है, जो कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 8 के तहत रजिस्टर्ड कंपनी है. एसडीबी डायमंड रिसर्च एंड मर्केंटाइल (ड्रीम) सिटी का हिस्सा है. इस पहल का श्रेय एसआरके डायमंड्स के मालिक गोविंद ढोलकिया, आरके डायमंड्स के कर्ता-धर्ता और पद्मश्री से सम्मानित सावजी भाई ढोलकिया तथा धर्मानंदन डायमंड्स के मालिक लालजी भाई पटेल को जाता है. यही वो तीन डायमंड व्यापारी थे, जिन्होंने 2013-14 में सूरत को डायमंड हब बनाने का सपना देखा था. ये लोग इस आइडिया को लेकर तत्कालिन सीएम आनंदीबेन के पास गए और उन्होंने फिर इसके लिए काम करने पर सहमति जताई थी. फिर इसके लिए एक बोर्ड का गठन किया गया, जिसका सीईओ महेश गढ़वी को बनाया गया.
बता दें कि यह इमारत सूरत और गुजरात में डायमंड बोर्स की स्थापना और प्रचार के लिए बनाई गई है. महेश गढ़वी ने बताया कि पेंटागन को पछाड़ना उनके उद्देश्य का हिस्सा नहीं था. बल्कि परियोजना का आकार मांग से तय होता है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि इमारत बनने से पहले कई लोगों ने यहां ऑफिस खरीद लिए थे. गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने फरवरी 2015 में एसडीबी और ड्रीम सिटी परियोजना की नींव रखी थी.
इतना रुपया है किराया
एसडीबी अब दुनिया का सबसे बड़ा ऑफिस है जिसमें करीब 4,500 हीरा व्यापार कार्यालय हैं. यह विशाल इमारत ड्रीम सिटी के भीतर 35.54 एकड़ जमीन पर बनी है, जिसमें 300 वर्ग फुट से लेकर एक लाख वर्ग फुट तक के कार्यालयों के साथ 15 मंजिल वाले नौ टावर हैं. इस डायमंड हब के बनने की शुरुआत में यहां किराया 3500 रुपये प्रति स्कवायर फुट था, अब ये 8500 रुपये प्रति स्कवायर फुट तक जा पहुंचा है.