सलमान के घर पर फायरिंग करने वाले कौन? हुई पहचान, क्राइम ब्रांच का बड़ा खुला
मुंबई. मुंबई में फिल्म अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है.
दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि एक शख्स बाइक ओनर है, जो कि रायगढ़ का रहने वाला है और दूसरा एजेंट बताया जा रहा है.
क्राइम विभाग ने बताया कि यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी शूटर ओनर से डाइरेक्ट बाइक खरीदी थी या या कोई और इसे खरीद कर हैंड ओवर किया था. सूत्रों के मुताबिक दोनो शूटर्स पिछले 15 दिनों से मुंबई में रह रहे थे. जिस शख्स ने फायरिंग की है, उसने रायगढ़ से एक आदमी से बाइक खरीदी थी. पुलिस बाइक बेचने वाले और एजेंट से पूछताछ कर रही है.
बांद्रा के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने सुबह करीब पांच बजे चार गोलियां चला कर और मौके से भाग निकले थे. पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने फायरिंग के बाद सलमान के घर से लगभग एक किलोमीटर दूर माउंट मैरी गिरजाघर के पास मोटरसाइकिल को छोड़ कर भाग गए थे. वह नवी मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. पनवेल के एसीपी अशोक राजपूत ने बताया कि उस व्यक्ति ने हाल ही में मोटरसाइकिल किसी दूसरे व्यक्ति को बेची थी.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी गिरजाघर के पास बाइक छोड़कर पैदल चलते हुए और बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया था. बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़े और सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर गए. पुलिस कई अन्य लोगों से भी पूछताछ कर उनके बयान दर्ज की.
पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई थीं, कुछ टीम को बिहार, राजस्थान और दिल्ली भेजा गया है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 307 (हत्या के प्रयास) और सशस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी केस दर्ज की है.