पुरुषों में क्यों होता है यूरिन इंफेक्शन? जानें कारण, लक्षण और घरेलू उपाय
U rine Infection In Male In Hindi: पुरुषों में यूटीआई के कारण और लक्षण महिलाओं की तुलना में अलग होते हैं। आइए, जानते हैं पुरुष में यूरिन इन्फेक्शन क्यों होता है?
Urine Infection In Male In Hindi: यूटीआई यानी यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक तरह का ब्लैडर इंफेक्शन है।
इसे आम भाषा में यूरिन इंफेक्शन भी कहा जाता है। महिलाओं में पुरुषों की तुलना में यूरिन इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा होती है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पुरुषों को यूटीआई नहीं हो सकता है। खासकर, अधिक उम्र के पुरुषों में यूटीआई का जोखिम ज्यादा बढ़ जाता है। पुरुषों में यूरिन संक्रमण के लिए ई कोलाई बैक्टीरिया जिम्मेदार होता है। यह किडनी, मूत्रमार्ग और मूत्राशय को प्रभावित कर सकता है। यूरिन इंफेक्शन होने पर पुरुषों को पेशाब करते समय दर्द और जलन का अनुभव हो सकता है। सही समय पर इलाज न लेने से यह समस्या गंभीर भी हो सकती है। तो आइए, जानते हैं पुरुषों में यूटीआई के कारण, लक्षण और बचाव के उपाय क्या हैं –
पुरुषों में यूटीआई के कारण – Urinary Tract Infection in Men Causes in Hindi
यूरिन इंफेक्शन का कारण बनने वाले बैक्टीरिया अक्सर मलाशय से मूत्रमार्ग या मूत्राशय से किडनी तक पहुंच सकते हैं। कभी-कभी बैक्टीरिया खून के जरिए भी यूरिनरी ट्रैक्ट में फैल जाते हैं। इससे पेशाब संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा भी कुछ कारण हैं, जो पुरुषों में यूरिन इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं।