संजय लीला भंसाली क्यों बनाते हैं वैश्याओं पर फिल्में! कहा ‘उन्हें 5 रुपये में बिकते हुए देखा है’

Sanjay Leela Bhansali Open Up On Red Light Areas Films: संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के ऐशए निर्देशक जो बिग बजट फिल्मों के लिए जानें जाते हैं. संजय ने अब तक कई सारी बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्में बनाई है जिसमें से सारे सुपरहिट या फिर ब्लॉकबस्टर रही हैं.
इसी बीच में वो कुछ दिनों पहले ओटीटी पर अपनी हीरामंडी लेकर आए हैं और इसे भी सराहा जा रहा है. ऐसे में अब हर किसी की जेहन में यही सावल आ रहा है कि आखिर क्यों संजय अपनी अधिकांश फिल्मों में वेश्याओं, वेश्यालयों और रेड-लाइट एरिया का जिक्र होता है और क्यों वो इनपर इतने हावी रहते हैं. ऐसे में अब उनका एक पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें, संजय लीला भंसाली ने इसके पीछे असली कारण के बारे में बात की थी कि उनकी फिल्मों में वेश्याओं, वेश्यालयों और रेड-लाइट एरिया का जिक्र क्यों होता है और उन्होंने जो कुछ कहा था वो हैरान करने वाला है.कई फिल्मों में दिखी है तवायफ, रेड लाइट एरिया की झलक

संजय लीला भंसाली ने कुछ सालों पहले फिल्म कंपेनियन को दिए अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि क्यों उनकी अधिकांश फिल्मों में तवायफ, रेड लाइट एरिया का जिक्र होता है और क्यों वो हर बार उन्ही की कहानी को इतनी शिद्दत के साथ फैंस को सामने पेश करते हैं. आपको बता दें संजय की हालिया आई हीरामंडी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी,देवदास में चंद्रमुखी का किरदार और सावंरिया में रानी का किरदार नुलाबजी हर किसी ने उसी तरह के किरदार को पेश किया था.

कमाठीपुरा में स्थित एक चॉल में गुजरा है बचपन

संजय लीला भंसाली ने फिल्म कंपेनियन को दिए अपने इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बात की की थी और कहा बताय था कि उनका पालन-पोषण मुंबई के कुख्यात रेड लाइट एरिया, कमाठीपुरा में स्थित एक चॉल में हुआ था और उन्होंने दिन-रात उन महिलाओं के जीवन को बहुत करीब से देखा है और इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आप बहुत नासमझ या फिर संवेदनशील होते हैं जब आप बच्चे के तौर पर इसे देखते हैं’.

20 रुपये में महिलाओं को बिकते हुए देखा है

इस पर बात करते हुए संजय काफी इमोशनल हो जाते हैं और उनकी आंखे नम हो जाती हैं और वो कहते है कि कैसे ‘वहां पर महिलाएं खुद को 20 रुपये के लिए बेच देती थी. कैसे आप अपने आप को केवल 20 रुपये के लिए बेच सकते हो और यही वो बातें हैं जो मेरे दिलों दिमाग में रच बस गई हैं. मैंने उन्हें चंद्रमुखी के माध्यम से पाया… हम अपने लिए अनमोल हैं. हमें टैग नहीं किया जा सकता। हमें 5 रुपये या 20 रुपये या 50 रुपये में नहीं बेचा जा सकता. यह अमानवीय है’.

 

 

इन फिल्मों में हुआ है रेड लाइट एरिया या फिर तवायफ का जिक्र

आपको बता दें संजय ने अब तक रेड लाइट एरिया या फिर तवायफ पर कई सारी फिल्में बनाई हैं जिसमें से हालिया आई उनकीबहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा हीरामंडी है. वहीं आलिया भट्ट की गंगूबाई में उन्होंने कुख्यात रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा की कहानी दिखाई थी. इसके साथ ही देवदास में माधुरी को तवायफ चंद्रमुखी बनाया था और सावंरिया में रानी को भी उन्होंने इसी किरदार में पेश किया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *