‘नीतीश या मेरे घर क्यों नहीं आईं ED-CBI?’ ललन सिंह की पलटी से तो बीजेपी वाले भी हैरान

हवा की रूख के साथ जब सियासत न रहे तो फिर उसका लुत्फ राजनेता नहीं उठा पाते हैं। 28 फरवरी से पहले तक ललन सिंह जब संसद में बोलते थे तो ‘आग का गोला’ मोदी सरकार पर बरसाते थे। मगर, अब हालात बदल गए हैं। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद ललन सिंह के बोल भी बदले हुए हैं। लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह ने न सिर्फ ईडी और सीबीआई छापों का बचाव किया बल्कि विरोधी पार्टियों को जमकर सुनाया। ललन सिंह की पलटने से बीजेपी के कई नेता भी हैरान हैं, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

ललन सिंह ने संसद में की गजब की तारीफ

संसद में ललन सिंह दावा किया कि मनमोहन सिंह की सरकार में कोयला घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला जैसे कई भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ। राज्यों को केंद्र प्रायोजित योजनाओं की राशि में कटौती की गई। कांग्रेस राइट टू एजुकेशन लाने का दावा करती है, मगर, अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री रहने के दौरान जो ‘सर्व शिक्षा अभियान’ लाया गया था।जनता दल (यूनाइटेड) के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि देश में भ्रम फैलाया जा रहा था कि अर्थव्यवस्था की स्थित खराब है और उस भ्रम की स्थिति का पटाक्षेप हो गया। उनका कहना था कि आंकड़ों के आधार पर ‘श्वेतपत्र’ जारी किया गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *