WiFi की तेज स्पीड के लिए राउटर रखने की सही जगह क्या है? ऐसे रखा तो घोड़े की तरह दौड़ेगा नेटवर्क
आजकल लगभग हर घर में वाईफाई राउटर देखने को मिल जाता है. सभी कामों के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है, ऐसे में लोग तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई लगवा लेते हैं. लेकिन कई बार सही स्पीड नहीं आती कभी नेट नहीं आता जिसकी वजह से बार-बार कनेक्शन वाले को कॉल करनी पड़ती है. लेकिन आपको ये परेशानी नहीं हो इसके लिए वाईफाई राउटर की पोजीशनिंग पर ध्यान दें. राउटर का सही जगह पर ना रखे होने के वजह से नेटवर्क का इशू होता है.
राउटर यहां रखने से नहीं आएगी स्पीड
अगर आपके घर में कई सारे फ्लोर हैं तो मिड फ्लोर पर वाईफाई लगवाना चाहिए. क्योंकि इससे ऊपर और नीचे दोनों फ्लोर्स पर इंटरनेट कनेक्टिविटी बराबर मिलती है. अगर आप ग्राउंड फ्लोर पर वाईफाई लगवाएंगे तो इससे एक या दो फ्लोर तक ही वाईफाई की रेंज रुक रह जाती है.
ऊंचाई पर करें राउटर इंस्टॉल
वाई-फाई राउटर को स्टूल, टेबल पर रखने के वजह से इंटरनेट की रेंज पर असर होता है. वाई-फाई राउटर को ऊंचाई पर इंस्टॉल करना चाहिए इससे घर के हर कोने में एक जैसी रेंज मिलती है जिसके वजह से इंटरनेट कनेक्टिविटी अच्छी रहती है.
घर के बंद कमरे में वाईफाई राउटर?
अगर आप वाईफाई राउटर को किसी बंद कमरे में लगवाते हैं तो संभावना है कि पूरे घर में इंटरनेट कनेक्टिविटी ना मिले क्योंकि बंद कमरे में इंटरनेट की रेंज इफेक्ट होती है.
इसके अलावा एक बात का ध्यान और रखें कि राउटर को किसी भी चीज से कवर करके ना रखें. इसकी वजह से वाईफाई की कवरेज पर असर पड़ता है. ऐसे में आपको वाईफाई राउटर को कवर करके रखने से बचना चाहिए.
सही कनेक्टिविटी
सही कनेक्टिविटी के लिए आपको वाईफाई ऊपर की तरफ लगवाना चाहिए. हो सके तो आप इसे लिए दीवार में एक स्टैंड फिट करा सकते हैं. राउटर को दीवार से सटाकर भी नहीं रखना चाहिए. स्टैंड आपको किसी भी शॉप पर मिल सकते हैं नहीं तो आप ऑनलाइन अमेजन या फ्लिपकार्ट आदि से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं.