जंगली जानवर भी करते हैं इंसानों जैसी हरकतें, देखिए कैसे लेते हैं झपकी-VIDEO
जंगली जानवर जंगल में ही अच्छे लगते हैं, क्योंकि अगर वो इंसानी बस्तियों में आ गए तो फिर तबाही मचा देते हैं. हालांकि जिस तरह से दुनियाभर में जंगल के जंगल कट रहे हैं और उनकी जगह पर बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल या ऊंची-ऊंची इमारतें बन रही हैं, शहर बस रहे हैं, उसी का नतीजा है कि जंगली जानवर भी अब इंसानी इलाकों में आने लगे हैं. खैर, आपने देखा होगा कि फोटोग्राफर अक्सर जानवरों से जुड़ी तरह-तरह की एक्टिविटीज को कवर करने के लिए जंगलों में जाते रहते हैं और कभी-कभी उनके कैमरों में ऐसे-ऐसे नजारे कैद हो जाते हैं, जो यादगार बन जाते हैं. आजकल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, जिसमें एक जानवर इंसानों जैसी हरकतें करता नजर आता है.
आपको पता होगा कि जब भी तेज नींद आती है तो इंसान झपकी लेने लगता है. जानवर भी ठीक ऐसा ही करते हैं, जिसका जीता-जागता उदाहरण इस वायरल वीडियो में देखने को मिलता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लोमड़ी कैसे बैठी हुई है और बैठे-बैठे ही वो झपकी लेने लगती है. झपकी लेने के दौरान वो अचानक गिरने-गिरने को आ जाती है. उसे भयंकर नींद आ रही होती है, लेकिन वो सोना भी नहीं चाहती. इसी चक्कर में वो बार-बार झपकी लेती रहती है और फिर अपनी बड़ी-बड़ी आंखें खोलकर इधर-उधर देखने लगती है, लेकिन फिर नींद में आगोश में जाने लगती है.
देखिए वीडियो
Wildlife filmmaker and photographer Gamander López spends most of his free time in nature to search for special encounters with wild animals in their habitats.
This is a baby fox trying to not fall asleep.
[📹 gamanderlopez]pic.twitter.com/0ixxJ2QPuj
— Massimo (@Rainmaker1973) January 7, 2024
इस मोमेंट को वाइल्डलाइफ फिल्ममेकर और फोटोग्राफर गैमैंडर लोपेज ने अपने कैमरे में कैद किया है. वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि वह अपना अधिकांश खाली समय जंगलों में जंगली जानवरों के साथ स्पेशल मोमेंट्स कैप्चर करने की तलाश में बिताते हैं.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Rainmaker1973 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 31 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 83 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.