धरती का सबसे पुराना है पर्वत, लगता है आकाश में तैरते द्वीप जैसा, अद्भुत नजारा देख थम जाएंगी सांसें!

माउंट रोराइमा पृथ्वी पर सबसे पुराने पर्वतों में से एक है, जो साउथ अमेरिका में स्थित एक शानदार टेबलटॉप माउंटेन है. इसकी ऊपरी सतह आश्चर्यजनक रूप से एकदम समतल है, जो विशेष रूप से ब्राजील, गुयाना और वेनेजुएला के जंक्शन पर स्थित है. यह वेनेजुएला के एक बड़े हिस्से ग्रैन सबाना (ग्रेट सवाना) के मैदानों पर आकाश में तैरते हुए एक द्वीप की तरह लगता है. अब इसी माउंटेन से जुड़ी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें इस पर्वत की अनोखी बनावट और उसके चारों के अद्भुत नजारे को देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस पर्वत की एक तस्वीर @historyinmemes नाम के यूजर ने पोस्ट की है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि, ‘यह पर्वत पाकैरिमा माउंटेन रेंज का हिस्सा है, जो अद्वितीय संरचनाओं, जानवरों और पृथ्वी पर कहीं और नहीं पाए जाने वाले पौधों से घिरा हुआ है.’ यह इस क्षेत्र के सबसे प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थलों में से एक है.

माउंट रोराइमा, जिसे रोराइमा टेपुई या सिर्फ रोराइमा के नाम से भी जाना जाता है, जिसकी प्राकृतिक सुंदरता इस तस्वीर में देखते ही बनती है. पर्वत हरे भरे पेड़ों से घिरा हुआ और उसे चारों ओर से सफेद बादल घेरे हुए हैं. इस पर्वत की ये तस्वीर अद्भुत है. वहीं Morten Rustad द्वारा यूट्यूब पर अपलोड वीडियो में बताया गया है कि माउंट रोराइमा धरती पर सबसे पुराने पहाड़ों में से एक है.

geologyscience.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर इस पर्वत की जियोग्राफिकल लोकेशन की बात करें तो यह दक्षिणपूर्वी वेनेजुएला के ग्रान सबाना क्षेत्र में कनैमा नेशनल पार्क में स्थित है. इसका विस्तार ब्राज़ील और गुयाना के क्षेत्रों में भी है.

यह लगभग 2,810 मीटर (9,219 फीट) ऊंचा है और लगभग 31 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को कवर करता है. पहाड़ के चारों ओर सीधी खड़ी चट्टानें हैं, जो इसे एक आकर्षक और अद्वितीय स्वरूप प्रदान करती हैं.

माउंट रोराइमा को देखने आने वाले लोगों को यहां अद्वितीय और हैरान कर देने वाले प्राकृतिक नजारों देखने को अवसर मिलता है. टेबलटॉप शिखर, ऊर्ध्वाधर चट्टानें, झरने और विविध वनस्पतियों और जीव इस पर्वतीय जगह को घूमने लायक बनाते हैं. सबसे अद्भुत नजारा तो वह है जब पर्वत के चारों सफेद बादल से उड़ते हुए दिखते हैं, जिसे देखकर आपकी सांसें थम जाएंगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *