क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर? कोच ने दिया लेटेस्ट अपडेट

क्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर? कोच ने दिया लेटेस्ट अपडेट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के वाइट बॉल फॉर्मैट के कोच मैथ्यू मोट ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जगह बनी रहेगी। मोट ने कहा कि दोनों ही खिलाड़ी मैच विनर हैं और ऐसे में दोनों का टीम में होना काफी जरूरी हो जाता है। स्टोक्स और आर्चर दोनों चोट से परेशान चल रहे हैं, लेकिन उम्मीद है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक फिट होकर इंग्लैंड टीम में वापसी कर लेंगे। स्टोक्स के घुटने का नवंबर में ऑपरेशन हुआ था और उनके अगले साल जनवरी से मार्च तक भारत में होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की कप्तानी के लिए फिट होने की उम्मीद है। वहीं आर्चर कोहनी की चोट के कारण मार्च से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले हैं।

इन दोनों के फिटनेस हासिल करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की उम्मीद है जो जून में शुरू होगा। मोट से जब पूछा गया कि क्या स्टोक्स और आर्चर वर्ल्ड कप सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह लाजमी है।’ उन्होंने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 इंटरनेशनल से पहले कहा, ‘बेन हर डिपार्टमेंट में मैच विनर होने के अलावा हमें टॉप छह में एक तेज गेंदबाज रखने का ऑप्शन देता है, जिससे आपको टीम का बैलेंस बनाने के लिए कई ऑप्शन मिल जाते हैं, इससे सिलेक्शन काफी आसान बन जाता है। इसलिए यह लाजमी ही है।’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक जोफ्रा की बात है तो वह अपनी तेज रफ्तार से पारी में कोई भी ओवर डाल सकता है। आपके लिए सुपर ओवर डाल सकता है, जब जरूरत हो अंतिम ओवर डाल सकता है।’ आर्चर लगातार चोटों से जूझते रहे हैं जिससे वह 2021 के बाद से टेस्ट क्रिकेट से बाहर हैं। उन्होंने 2023 में सफेद गेंद के महज सात मैच खेले हैं। उन्हें अगले साल जनवरी-मार्च में भारत का दौरा करने वाली टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। टी20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून में खेला जाएगा।

मोट ने संकेत दिया कि जोस बटलर और फिल साल्ट की सलामी जोड़ी के टी20 वर्ल्ड कप टीम में बने रहने की उम्मीद है। इन दोनों ने पिछली दो पारियों में लगातार शतकीय साझेदारी बनाई है। मोट ने कहा, ‘यह जोड़ी शानदार खेल दिखा रही है।’

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *