बदल जाएंगे मोटोरोला के इन 27 फोन के फीचर्स, लिस्ट में चेक कर लें आपका फोन भी है क्या…
मोटोरोला फोन यूज़र्स के लिए कंपनी ने बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है. दरअसल मोटोरोला ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है, जिन्हें Google की Android 14 पर बेस्ड कस्टम स्किन My UX का अपडेट मिलेगा. Google ने फरवरी 2023 में Android 14 के पहले डेवलपर प्रीव्यू की घोषणा की थी, और ऑपरेटिंग सिस्टम के स्टेबल वर्जन ने अक्टूबर 2023 में Pixel 8 सीरीज़ के साथ अपनी शुरुआत की थी. सैमसंग और नथिंग ने सबसे पहले इसे अपने फोन के लिए रोलआउट किया और अभी मौजूदा समय में इन कंपनियों के ज़्यादातर डिवाइस में पहले ही एंड्रॉयड 14 अपग्रेड मिल चुका है.
फिलहाल मोटोरोला ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि फोन को नया अपडेट किस दिन मिलेगा, लेकिन कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि इसे अपडेट को अलग-अलग बैच में पेश किया जाएगा, जिसकी वजह से सभी डिवाइस तक पहुंचने के लिए थोड़ा समय लग सकता है ।