सपा को जोर का झटका देंगे स्वामी प्रसाद मौर्य, बनाएंगे अपनी नई पार्टी, 22 को हो सकता है नाम का ऐलान

कुछ दिन पहले ही समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने वाले दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्या अब अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य अपने समर्थकों के साथ 22 फरवरी को नए राजनीतिक संगठन या पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.

कई चेहरे हो सकते हैं शामिल

चर्चा है कि पुराने बहुजन चेहरों और खासकर दलित ओबीसी की राजनीति करने वाले नेताओं के साथ मिलकर स्वामी प्रसाद मौर्य एक नए राजनीतिक संगठन के साथ सामने आ सकते हैं. इसमें समाजवादी पार्टी के उनके समर्थक पूर्व विधायक पूर्व सांसद बिहार के कई नेता शामिल होंगे.

अभी यह तय नहीं है कि पल्लवी पटेल या सलीम शेरवानी उसमें शामिल होंगे या नहीं, लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य ओबीसी दलित के नेताओं और चेहरों को लेकर अलग संगठन बना सकते हैं. माना जा रहा है कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शोषित वंचित संघर्ष समिति के बैनर तले यह कार्यक्रम आयोजित होगा.

स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान

नई पार्टी बनाए जाने की अटकलों पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘सभी जानते हैं कि वह (अखिलेश) सरकार में नहीं हैं, न केंद्र में उनकी सरकार है और न ही राज्य में.आपने मुझे जो भी सम्मान दिया है, मैं उसे लौटा दूंगा.क्योंकि मेरे लिए पद मायने नहीं रखता, मेरे लिए विचार मायने रखते हैं.हमने सब कुछ अपने कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया है, उनका जो भी निर्णय होगा वह मेरा निर्णय होगा. ‘

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *