फोन से रखेंगे 1 महीने तक की दूरी, इनाम में मिलेंगे 8 लाख रुपये
ज्यादा सोने या खाने का नहीं अगर आप फोन से दूरी बना लेंगे तो लाखों रुपये का इनाम जीत सकते हैं. इसमें आपको हमेशा के लिए फोन नहीं छोड़ना पड़ेगा. आपको केवल एक महीने के लिए फोन से दूरी बनानी होगी. कॉन्टेस्ट जीतने के बाद आपको 8 लाख रुपये मिल पाएंगे.आजकल लगभग सभी कामों के लिए फोन की जरूरत पड़ती है. बिना फोन के लाइफ इमेजिन करना भी मुश्किल सा लगता है. लेकिन फोन को जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में यहां हम आपको एक ऐसे कॉन्टेस्ट के बारे में बताएंगे जिसमें आप अपने फोन से खुद दूरी बनाने का सोचेंगे. आपने आजतक कई कंपटीशन के बारे में सुना होगा. इसमें सोने के कंपटीशन से लेकर खाने-पीने तक के कॉन्टेस्ट शामिल हैं. लेकिन इस बीच एक नया कॉन्टेस्ट सामने आया है जिसमें अगर आप एक महीने तक फोन का इस्तमाल नहीं करेंगे तो आपको लाखों रुपये का इनाम मिलेगा.
फोन से दूरी: कंपटीशन
दरअसल दही कंपनी ने एक कंपटीशन शुरू कर रही है, जिसमें आपको अपने फोन को महीनेभर के लिए फोन से दूर रहना होगा. अगर इस कंपटीशन में जीत जाते हैं तो आपको 8 लाख रुपये दिए जाएंगे. Siggi ब्रांड ये कंपटीशन का आयोजन कर रही है, ये एक आइसलैंडिक दही की ब्रांड है.
जीतने वाले को मिलेंगे 8 लाख रुपये
Siggi के इस कंपटीशन के नाम की बात करें तो इसका नाम डिजिटल डिटॉक्स प्रोग्राम है. इस कंपटीशन में आपको एक महीने के लिए अपने फोन से दूर रहना होगा. इस कंपटीशन को ड्राई जनवरी कंपटीशन से इंस्पायर होकर लॉन्च किया गया है.
इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए लोगों को अपने स्मार्टफोन को एक बॉक्स में बंद करके रखना होगा. अगले एक महीने तक इसका इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना होगा. इस काम में जो लोग कामयाब हो जाएंगे उनमें से 10 लकी विनर्स को सेलक्ट किया जाएगा, और इन्हें इनाम दिया जाएगा.
जीतने वालों को मिलेगा ये इनाम
लोगों को इस डिजिटल ब्रेक के बदले में सलेक्टेड विनर्स को $10,000 (करीब साढ़े 8 लाख रुपये), इमरजेंसी प्रीपेड सिम कार्ड, एक रेट्रो फ्लिप फोन और अगले तीन महीने के लिए फ्री सिग्गी दही दिया जाएगा. बता दें कि इस कॉन्टेस्ट के लिए 31 जनवरी तक अप्लाई किया जा सकता है. इसकी पूरी डिटेल्स सिग्गी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है.