फिर बढ़ेगी ठंड? दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी

कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बारिश और आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है। बुधवार को शुरू हुई तेज बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और बड़े पैमाने पर जलजमाव हो गया।

आज सुबह भी अलग-अलग इलाकों में खूब बारिश हुई है। इससे लोगों की चुनौतियां और बढ़ गई हैं जो पहले से ही भीषण सर्दी की स्थिति से जूझ रहे थे। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के मुताबिक, दिल्ली में मौसम ऐसा ही बना रहेगा और गुरुवार को भी बारिश होने की संभावना है।

कुछ मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई है, वहीं हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में इस साल का पहला हिमपात हुआ। आज सुबह जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर सहित माता वैष्णो देवी की गुफा के पास भी बर्फबारी हुई है।

बारिश और बर्फबारी के असर से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई और सुबह कोहरे की चादर छाई रही। बदले मौसम से आम जनजीवन जरूर प्रभावित हुआ हैं, लेकिन किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। गेंहू की खेती के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

चारधाम समेत औली और हर्षिल में जमकर बर्फबारी
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, औली और हर्षिल में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई। जबकि चकराता के लोखंडी में दो इंच तक बर्फ गिरी। औली और हर्षिल में पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया। उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली में हल्की बूंदाबांदी होने के बाद समूचे क्षेत्र ठंड बढ़ गई है। बुधवार को उत्तरकाशी के मुखबा, हर्षिल, भैरव घाटी, रुद्रप्रयाग के मद्महेश्वर, तुंगनाथ, चंद्रशिला और चमोली के बदरीनाथ, हेमकुंड और औली समेत ऊंची पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ में देर शाम तक दो फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई थी।

जम्मू-कश्मीर में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी

ठंड के मौसम में जम्मू एवं कश्मीर के पहाड़ियों पर एक लंबे इंतजार के बाद बुधवार को बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई। इससे स्थानीय लोगों और सैलानियों के चेहरों पर मुस्कान खिल गई है, तो किसानों के चेहरों पर भी रौनक आ गई है। जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी हुई है। खासतौर से गुलमर्ग में तो जहां तक नजर जाएगी हर तरफ बर्फ की चमक ही दिखेगी।

राजस्थान में कई जगह हल्की बारिश

एक नये पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बीते चौबीस घंटे की अवधि में राजस्थान के कई इलाकों हल्की बारिश हुई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले 24 घंट में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व झुंझुनूं जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक पांच मिलीमीटर बारिश हनुमानगढ़ में हुई। इसके अलावा सरदारशहर में चार मिमी, अनूपगढ़ और तारानगर में तीन-तीन मिमी, पीलीबंगा में दो और रावतसर में एक मिमी बारिश हुई।

पंजाब में लंबे समय से चला आ रहा सूखा समाप्त
पंजाब के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, मोहाली, लुधियाना, पठानकोट, बठिंडा और पटियाला में हल्की बारिश हुई, जिससे लंबे समय से चला आ रहा सूखा समाप्त हो गया। चंडीगढ़ में भी बारिश हुई। पंजबा और हरियाणा के कुछ स्थानों पर सुबह कोहरा छाया रहा। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

चार फरवरी तक बर्फबारी का पूर्वानुमान

स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में 4 फरवरी तक भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। जम्मू एवं कश्मीर मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश की भविष्यवाणी की है। उतराखंड मौसम विभाग मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए भी भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। राजस्थान में तीन-चार फरवरी को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गुरुवार को बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर और पूर्वी हिस्सों में एक या दो स्थानों पर बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की सम्भावना है। इस दरम्यान राज्य में एक या दो स्थानों पर कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा छाया रह सकता है। बदली बारिश का यह सिलसिला चार फरवरी तक रुक-रुक कर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जारी रह सकता है। मौसम में यह बदलाव मध्य पाकिस्तान और उससे जुड़े राजस्थान पर केन्द्रित चक्रवातीय दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हो रहा है। बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ व आसपास के अन्य इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश हुई जिसकी वजह से ठण्ड का असर बढ़ गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *