क्या ट्रेन लेट होने पर भी टाइम पर होगी खाने की डिलीवरी? Swiggy ने IRCTC के साथ की पार्टनरशिप

भारत में रोज ट्रेन से करोड़ों लोग ट्रेवल करते हैं. उस दौरान भूख मिटाने के लिए कुछ लोग घर से लाया खाना खाते हैं तो कई स्टेशन पर मिलने वाले फूड का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि IRCTC पहले से यात्रा के दौरान ट्रेन में 17 कंपनियों के साथ मिलकर यात्रियों को गर्मागरम खाना डिलीवर करने की सर्विस दे रही है. अब उसे और बेहतर करने के लिए उसने अपने साथ स्विगी को भी जोड़ लिया है.

ऑनलाइन फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के साथ फूड डिलिवरी सर्विस उपलब्ध कराने के लिए एक डील साइन की है. इसके तहत स्विगी ट्रेनों में पहले से ऑर्डर किए गए भोजन की डिलीवरी करेगी.

साउथ पर होगी पहली फोकस

आईआरसीटीसी के चेयरमैन संजय कुमार जैन और स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने MOU साइन होने के बाद मीडिया बातचीत में कहा कि यह सर्विस पहले फेज में देश के चार शहरों में ट्रायल प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जाएगी, जो बेंगलुरू, भुवनेश्वर, विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के रेलवे स्टेशन होंगे. हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द इसे बढ़ाकर देश के 59 अलग शहरों के स्टेशन तक कर दिया जाएगा.

इस डील के बारे में बताते हुए आईआरसीटीसी चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुमार जैन ने कहा कि आईआरसीटीसी में हमारा उद्देश्य हमेशा से ऐसे नए तरीके तलाशने का रहा है, जिससे हर वर्ष भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले अरबों यात्रियों की यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाया जा सके. स्विगी के साथ इस साझेदारी से हमारे यात्रियों के लिए खाने के विकल्प बढ़ जाएंगे और उनकी यात्रा सुविधाजनक होगी, जिससे उनकी यात्रा यादगार हो जाएगी.

ट्रेन लेट होने पर होगी टाइम पर डिलीवरी?

स्विगी के सीईओ रोहित कपूर ने कहा कि स्विगी का मिशन ग्राहकों के जीवन को सुविधाजनक बनाना है. भारतीय रेलवे हमारे देश के जीवन का आधार है जो हर वर्ष 8 अरब से अधिक यात्रियों को परिवहन का साधन उपलब्ध कराती है. ये रेल यात्राएं विभिन्न राज्यों और जिलों से होकर गुजरती है, ऐसे में अगर यात्रियों को भारत के खानपान से जुड़ी विविधताओं के बारे में जानने के लिए खाना ऑर्डर करने का विकल्प मिलता है, तो इससे उनका अनुभव अधिक सुविधाजनक और आनंददायक बन जाता है.

ऐसे करना होगा ऑर्डर

उन्होंने ट्रेन लेट होने पर गर्मागरम खाना डिलीवर करने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रेन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. उनका डिलीवरी बॉय उसी के हिसाब से स्टेशन पर इंतजार करेगा. वह कहते हैं कि पहले भी 17 कंपनियां IRCTC के साथ जुड़कर इस काम को कर रही हैं, तो उन्हें नहीं लगता कि यह कोई समस्या की बात है. उन्होंने बताया कि स्विगी से खाना ऑर्डर करने की सुविधा स्विगी के ऐप और IRCTC के वेबसाइट दोनों जगह मिलेगी. यात्री अपने PNR नंबर का इस्तेमाल कर खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *