क्या टोयोटा लाएगी अपनी जिम्नी और स्विफ्ट? स्विफ्ट ने इस पर कही ये बड़ी बात, आप भी जान लीजिए

क्या टोयोटा लाएगी अपनी जिम्नी और स्विफ्ट? स्विफ्ट ने इस पर कही ये बड़ी बात, आप भी जान लीजिए

जापानी ऑटोमेकर टोयोटा और सुजुकी के बीच पार्टनरशिप के चलते कई कार एक जैसी मॉडल की हैं। जैसे, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति सुजुकी इनविक्टो। ये सभी कारें देखने में एक जैसी हैं, लेकिन इनके नाम अलग-अलग हैं। आने वाले दिनों में दोनों कंपनियां मिलकर ऐसे जैसे दूसरे मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, इस बीच सुजुकी ने साफ कर दिया है कि वो अपनी ऑफरोड SUV जिम्नी और पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट टोयोटा को नहीं देगी।

टोयोटा की अपनी लाइनअप में मारुति सुजुकी की जिम्नी और स्विफ्ट का रीबैज मॉडल उतारने की योजना बनाई थी, लेकिन अब मारुति सुजुकी ने इसके लिए टोयोटा को मना कर दिया है। मारुति से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये दोनों मॉडल उसके DNA का पॉपुलर पार्ट हैं। इस वजह से हम इन कारों को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहते। यदि टोयोटो का इन कारों के बैज मिलते हैं तब इनकी पॉपुलैरिटी कम हो सकती है।

स्विफ्ट की हर महीने 17000 यूनिट बिक रहीं
टोयोटा लाइफस्टाइल SUV मारुति सुजुकी जिम्नी का अपना वर्जन इसलिए लाना चाहती है, क्योंकि यह फॉर्च्यूनर का काफी सस्ता 4×4 ऑप्शन हो सकता है। इसकी कीमत बहुत अधिक होने के कारण लोग खरीदने से कतराते हैं। दूसरे नजरिए से जिम्नी को टोयोटा के साथ शेयर करने से मारुति सुजुकी को इसकी बिक्री में इजाफा मिल सकता है। इसकी वजह है कि शुरुआत में अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद जिम्नी की बिक्री में गिरावट आ रही है। स्विफ्ट का रीबैज उतारने के पीछे टोयोटा की मंशा बिक्री बढ़ाने की है। हर महीने औसतन इसकी 17,000 से ज्यादा यूनिट बिक रही हैं।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *