गोली चलाने वाले को वोट देंगे या राम मंदिर बनाने वाले को.. एटा में बोले अमित शाह

लोकसभा चुनाव के दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. तीसरे फेज की वोटिंग के लिए सभी पार्टियां चुनावी जोर शोर से चुनाव प्रचार में लग गई हैं. उत्तर प्रदेश की एटा लोकसभा सीट पर चुनावी प्रचार के मैदान में उतरे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है.

उन्होंने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री ने भाषण देते हुए जनता से सवाल किया कि ये आपको तय करना है कि कारसेवकों पर गोली चलाने वाली पार्टी को वोट देना है या फिर राम मंदिर बनाने के लिए अपनी सरकारे कुर्बान करने वाली पार्टी को वोट देना है. उन्होंने कहा ये निर्णय आपका है, आपका वोट किस तरफ जाएगा.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एटा में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा, “चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और पीएम मोदी पहले ही शतक बना चुके हैं और दोनों ‘शहजादों’ ने अभी तक अपना खाता भी नहीं खोला है.” शाह ने यूपी के एटा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में सपा, कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन दलों के नहीं जाने के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा मैं अखिलेश यादव से पूछना चाहता हूं कि आपको रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला था या नहीं? राहुल बाबा को भी पूछना चाहता हूं. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर डिंपल यादव को भी मिला, लेकिन कोई अयोध्या नहीं गया. आगे उन्होंने कहा राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में जो लोग नहीं गए हैं, उन्हें मालूम है कि उन्होंने ही कारसेवकों पर गोलियां चलवाई थी.

कांग्रेस-सपा पर बोला हमला

समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस और सपा ने राम मंदिर के निर्माण को अटकाकर, भटकाकर और लटकाकर रखा. लेकिन जब मोदी ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की, तब भी इन लोगों ने तो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के न्योता को भी ठुकरा दिया. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी है, एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण भाजपा कभी हटाने नहीं देगी. राहुल बाबा झूठ बोलने का काम बंद करो, ओबीसी के आरक्षण को छीनने का काम आपने किया है.

प्रधानमंत्री मोदी को बताया दूरदर्शी

शाह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में देश और प्रदेश में हुई उन्नति का जिक्र करते हुए कहा कि आज हर गांव में पर्याप्त बिजली मिल रही है, हर घर में उज्जवला गैस कनेक्शन है. सभी गरीबों को 5 किलो का अनाज मिल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी बताते हुए उन्होंने कहा ये सब उनकी नीति का ही परिणाम है. राम मंदिर का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो चुका है. 500 वर्षों के बाद रामलाल अपने दिव्य दरबार में विराजमान हैं.

कल्याण सिंह को किया याद

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहें कल्याण सिंह का जिक्र करते हुए कहा, यूपी के एक-एक कार्यकर्ता पर ‘बाबूजी’ का बहुत बड़ा ऋण है. उन्ही के नेतृत्व में पहली बार यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का यश कल्याण सिंह जी को मिला. पिछड़ों के कल्याण और राम जन्मभूमि के उद्धार के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. आज मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबूजी के सभी लक्ष्यों को पूर्ण किया है. आगे उन्होंने कहा आज यहां दो खेमें हैं, एक खेमा रामभक्तों पर गोली चलाने वालों का है, दूसरा खेमा राम मंदिर बनाने वालों का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *